News Room Post

Virat-Anushka News: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी विराट-अनुष्का को बधाई, कही ये बात

Virat-Anushka News: विराट कोहली (Virat Kohli) ने पीएम मोदी (PM Modi) को उनके 70वें जन्मदिन पर ट्वीट (Tweet) कर विश किया। जिसका पीएम ने विराट को जवाब दिया है।

modi-anushka-virat

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। विराट और अनुष्का ने हाल ही में नए मेहमान की आने की जानकारी सभी के साथ शेयर की है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर बधाइयों का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में विराट ने पीएम मोदी (PM Modi) को उनके 70वें जन्मदिन पर ट्वीट (Tweet) कर विश किया। जिसका पीएम ने विराट को जवाब दिया है।

दरअसल, विराट कोहली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं।”

जिसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, ”शुक्रिया विराट। मैं भी तुम्हें और अनुष्का को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मुझे यकीन है कि आप बहुत अच्छे माता पिता बनेंगे।”

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और वह बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। अनुष्का अपने इस प्रेग्नेंसी पीरियड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैन्स भी अनुष्का और विराट के पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइडेड हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी।

Exit mobile version