News Room Post

Salman Khan Death Threat: बड़ी खबर!, पुलिस के हत्थे चढ़ा सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स

Salman Khan Death Threat: एक्टर (Salman Khan Death Threat) के लिए मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा तो बढा दी थी लेकिन अब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने उस धमकी देने वाले आरोपी रोकी को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। बता दें, एक्टर को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली थी। इस बार जो धमकी एक्टर के लिए दी गई थी उसमें तारीख भी बताई गई थी। धमकी देने वाले शख्स से खुद का नाम रोकी बताया था और कहा था कि वो आने वाली 30 तारीख यानी 30 अप्रैल 2023 को एक्टर को जान से मार देगा। एक्टर (Salman Khan Death Threat) के लिए मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा तो बढा दी थी लेकिन अब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने उस धमकी देने वाले आरोपी रोकी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस हिरासत में धमकी देने वाला आरोपी

सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने के आरोप में जो युवक हिरासत में लिया गया है उसकी उम्र 16 साल की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का राजस्थान का रहने वाला है और खुद को रोकी भाई बता रहा है। लड़के ने मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित ठाणे जिले के शहापुर से पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा

एक्टर सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में गैंगस्टरों द्वारा धमकी मिल चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई ने भी हालिया इंटरव्यू में एक्टर को लेकर कहा था कि वो या तो अपने किए गए काम के लिए माफी मांग लें नहीं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा गोल्डी बरार द्वारा भी मेल के जरिए एक्टर को चैतावनी दी गई थी। कई बार मिल चुकी नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकियों के बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ाकर वाई प्लस कर दिया गया है। वाई प्लस सिक्योरिटी के अलावा बीते दिनों एक्टर ने अपने लिए एक नई बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी है। एक्टर ने जो कार खरीदी है वो निसान पेट्रोल एसयूवी है। ये एशिया की महंगी और सेफ गाड़ियों में से एक है जो की भारत में अभी लॉन्च भी नहीं हुई है।

Exit mobile version