News Room Post

Black Panther: बैंक लूटने के आरोप में ‘ब्लैक पैंथर’ के डायरेक्टर की हुई गिरफ्तारी, पुलिस बोली- हो गई मिस्टेक

नई दिल्ली। एवेंजर्स सीरीज (Avengers) की फिल्मन ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) के डायरेक्टशर रयान कूग्लेर (Ryan Coogler) को खुद के बैंक अकाउंट से ही पैसा निकालना भारी पड़ गया। दरअसल, बैंक से पैसा निकालते समय पुलिस ने उन्हें चोर समझ लिया औ हथकड़ियां पहना दीं। पूरा मामला तब का है, जब डायरेक्टकर रयान कूग्लेर अपने बैंक ‘बैंक ऑफ अमेरिका’ से 12 हजार डॉलर निकालने बैंक पहुंचे थे। तभी अटलांटा पुलिस को बैंक लूटने की खबर मिली। पुलिस ने रयान को लूटरा समझकर उनकी तरफ बंदूक तान दी और हथकड़ियां पहना दीं।

BBC के अनुसार, डायरेक्टंर रयान कूग्लेर के साथ हुई ये पूरी घटना 12 मार्च की बताई जा रही है। उस दिन रयान के दो दोस्त बैंक के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। ऐसे में पुलिस को लगा कि वह दोनों आदमी भी कुगलर के साथ बैंक रॉबरी में शामिल हैं। पुलिस ने उनके दोस्तों को भी हिरासत में ले लिया। हालांकि, हिरासत में लिए जाने के कुछ ही देर बाद जब पुलिस को पता चला की उन्होंने चोर को नहीं बल्कि मशहूर डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने इसे मिस्टेोक मानते हुए रयान को छोड़ दिया। पुलिस और बैंक दोनों ने रयान से बाद में माफी मांगी।


दरअसल, उस समय कूगलर अपनी बारी के इंतजार में थे, वह जब बैंक पहुंचे थे उस वक्त बैंक का कर्मचारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं था, जिसके चलते वह अपना ट्रांजेक्शन कंप्लीट होने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version