News Room Post

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 2: पोंनियिन सेलवन 1 ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा जलवा, ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड भी टूटा

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 2: पोंनियिन सेलवन 1 ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा जलवा, ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड भी टूटा फ़िल्म की जबरदस्त ओपनिंग के बाद देखना है क्या ये फ़िल्म अपने दूसरे दिन भी दर्शकों को सिनेमाघर तक बुला पाने में सफल रही है या नही। यहां हम आपको फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन (Ponniyin Selvan Box Office Day 2) के बारे में बताएंगे

नई दिल्ली । पोनियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) फ़िल्म रिलीज़ के पहले दिन ही रिकॉर्ड सेट कर दिया। इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन में ओवरऑल करीब 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। इस हिसाब से फ़िल्म ने रिलीज़ के बाद एक अलग ही रिकॉर्ड बनाकर खड़ा कर दिया है। आज से कुछ समय पहले रिलीज़ हुई फ़िल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़ रुपये के आसपास था लेकिन इस फ़िल्म ने उस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। कल्कि के पोनियिन सेलवन के उपन्यास पर आधारित फिल्म पोनियिन सेलवन 1 दो भाग में आने वाली है। जिसके पहले भाग को बीते शुक्रवार रिलीज़ किया गया और फ़िल्म ने भी अपने कदम सफलता की ओर बढ़ाए हैं। फ़िल्म की जबरदस्त ओपनिंग के बाद देखना है क्या ये फ़िल्म अपने दूसरे दिन भी दर्शकों को सिनेमाघर तक बुला पाने में सफल रही है या नही। यहां हम आपको फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन (Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 2) के बारे में बताएंगे|

जैसा कि हमने आपको बताया इस फ़िल्म ने पहले दिन में करीब 80 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार किया है। इस हिसाब से फ़िल्म ने अपने साथ ब्रह्मास्त्र के उस रिकॉर्ड को तोड़ा है जहां दावा किया जा रहा था कि फ़िल्म ने 75 करोड़ का कारोबार किया है। अपने पहले दिन में इस फ़िल्म का भारत में कुल कारोबार 40 से 45 करोड़ रुपये के आसपास का था। जहां अकेले तमिलनाडु से फ़िल्म ने करीब 25- 26 करोड़ रुपये का कारोबार पहले दिन में किया था।

दूसरे दिन का कलेक्शन

वहीं अगर फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िल्म ने करीब 150 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। भारत में इस फ़िल्म ने अपने दूसरे दिन में करीब 32 करोड़ रुपये से ऊपर का नेट कारोबार किया है। वही 38 करोड़ रुपये से 40 करोड़ रुपये तक का ग्रॉस कारोबार किया है। फ़िल्म क्रिटिक वसन बाला के अनुसार फ़िल्म ने अपने दो दिन में ही 150 करोड़ रुपये के कारोबार को छू लिया है। आने वाले समय में रविवार तक अब इस फ़िल्म को 200 करोड़ रुपये से ऊपर के कारोबार करने की उम्मीद होगी। सम्भव है कि फ़िल्म रविवार तक 200 करोड़ रुपये से ऊपर के कारोबार की छत को छू ले।

लेकिन इन सब के बावजूद क्योंकि ये फ़िल्म 500 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। ऐसे में इस फ़िल्म को और अधिक कमाई करनी होगी। इस फ़िल्म की कमाई में कुछ असर इसलिए भी पड़ रहा है क्योंकि हिंदी भाषा के दर्शकों से ये फ़िल्म उतनी नज़दीकियां बना पाने में असफल रही है। ऐसे में इस फ़िल्म को ज्यादातर सहारा साउथ ऑडियंस से है देखना दिलचस्प होगा कि फ़िल्म आगे कैसा कारोबार करती है।

Exit mobile version