नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 सभी को एंटरटेन कर रहा है और जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है। फिनाले से पहले ही एल्विस यादव को शो का विनर बताया जा रहा है,जबकि सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट को सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है। पूजा जब से शो में आई हैं, तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक चीज नहीं करने का अफसोस रहेगा।
कुछ न करने का रहेगा अफसोस
पूजा भट्ट ने शो में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अभी भी नई चीजों को आजमाने में ठीक महसूस करती हैं। वो कहती हैं कि उनका जीवन इस सोच के इर्द-गिर्द घूमता है कि अगर मैं एक कमरे में सबसे चतुर हूं, तो मैं गलत गलत कमरे में हूं। मैंने अभी तक जिदंगी में जो भी किया है,मुझे इसको लेकर कोई पछतावा नहीं है, हालांकि जो मैं नहीं कर पाई, उसको लेकर अफसोस हैं।पूजा आगे कहती हैं, “मुझे सिर्फ न किए गए कामों का पछतावा है, किए गए कामों का नहीं! मुझे लगता है कि कम से कम कोशिश करना जरूरी है, या तो आप कुछ खोते हैं या फिर सब कुछ पा लेते हैं।
दर्शकों से कुछ नहीं छिपा
शो को लेकर पूजा कहती है कि दर्शक सब समझते हैं, हम उनसे कुछ नहीं छिपा सकते, हम कौन हैं..कैसे हैं…ये सब कुछ दर्शक भांप लेते हैं। भले ही शो का विनर एक होगा, लेकिन दर्शक सबको जान रहे हैं। इसलिए हमें अपना बेस्ट देना होगा।पूजा भट्ट की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो पूजा को मनीष मखीजा के रूप में पहला प्यार मिला। दोनों ने 2 महीने की डेटिंग के बाद शादी कर ली, लेकिन साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया।