नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में पैनलिस्ट बनकर आने की चर्चा के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने बतौर कंटेस्टेंट घर के अंदर एंट्री लेकर सबको हैरान कर दिया है। पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। पूजा भट्ट का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है। जितनी लाइमलाइट उनकों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं मिली उससे ज्यादा सुर्खियां उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी में रह कर मिली है। ऐसे में पूजा भट्ट को बिग बॉस के घर में देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्साहित हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि पूजा की वजह से ये सीजन और भी कॉन्ट्रोवर्सियल और एंटरटेनिंग होने वाला है और इसकी शुरुआत भी हो गई है। हाल ही में पूजा भट्ट ने अपनी बुरी लतों के ऊपर चुप्पी तोड़ी है।
एक्ट्रेस पूजा भट्ट बॉलीवुड फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी हैं। एक्ट्रेस पूजा भट्ट को शराब पीने की गंदी लत थी। जिसके कारण उन्होंने अपना करियर पीक पर चौपट कर लिया। अब पूजा भट्ट ने अपने इसी बुरे लत पर खुलकर बात की है।
बिग बॉस के बीते एपिसोड में पूजा ने साइरस ब्रोचा के साथ बातचीत में बताया कि वो कैसे शराब पीने की अपनी लत से छुटकारा पा रही हैं और उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने शराब पीने की लत को दुनिया से छुपाना नहीं चाहती हैं।
पूजा भट्ट ने कहा- ‘मुझे जब एहसास हुआ कि मुझे शराब पीने की गंदी लत लग गई है, तो मैंने इससे छुटकारा पाने के बारे में सोचा और शराब छोड़ने के अपने फैसल और इस बुरी लत के बारे में मैं दुनिया को बताना चाहती थी। क्योंकि लत और रिकवरी हिंदुस्तानी मर्दों की जागीर नहीं है।
समाज ने मर्दों को सिर्फ लाइसेंस दिया है कि वो शराब की लत और रिकवरी के बारे करें। वहीं औरतें न खुलकर पी सकती हैं न ही खुलकर रिकवर कर सकती हैं। मैं खुल्लम-खुल्ला शराब पीती थी। इसीलिए जब इसे छोड़ने का फैसला किया तो मैंने सोचा कि मैं इससे छुपकर छुटकारा क्यों पाऊं।’