News Room Post

Dream Girl 2 BO Collection day 2: पूजा ने कराई ड्रीम गर्ल 2 की चांदी, दूसरे दिन भी खोला कमाई का धागा, फिल्म को मिलेगा रक्षाबंधन का फायदा

Dream Girl 2 BO Collection day 2: ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रूपये की कमाई की थी। अब आयुष्मान की फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में इस बार आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। तो वहीं अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव और मनोज जोशी भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तले बनाई गई है। फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रूपये की कमाई की थी। अब आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 ने शनिवार को अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.02 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 10.69 करोड़ रूपये बटोरे थे। ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 ने दोनों दिन में कुल मिलाकर अब तक 24.71 करोड़ की कमाई कर डाली है। अभी रविवार और फिर रक्षाबंधन की छुट्टी के कारण फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट्स की माने तो लगभग 35 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 अपने पहले हफ्ते में सॉलिड कमाई कर सकती है।

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 एक फैमिली एंटरटेनर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में पूजा बने आयुष्मान का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो वहीं अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे धाकड़ कलाकारों ने पब्लिक को हंसाने का बेहतरीन काम किया है।

Exit mobile version