नई दिल्ली। कल से सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही थी कि पूनम पांडे की मौत हो गई है। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के ऑफिसियल इंस्टा हैंडल से एक्ट्रेस के सर्वाइकल कैंसर से निधन की जानकारी दी गई थी। इसके बाद से पूनम की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे। लेकिन अब मौत की खबरों के लगभग 24 घंटे बाद पूनम पांडे खुद सामने आईं हैं और बताया है कि ”वो जिन्दा हैं” जी हां पूनम पांडे जिन्दा है। तो चलिए बताते हैं ये पूरा माजरा।
पूनम पांडे ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी मौत कि सच्चाई बताई है। पूनम ने कहा कि शुकर है वो उन लोगों में नहीं हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि- ‘इसकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है’ लेकिन ऐसी कई औरतें हैं जिनकी जान सर्वाइकल कैंसर की वजह से चली जाती है।
पूनम ने इस वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है। जिसमें पूनम ने कहा- ‘आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने जा रही हूं – मैं यहां हूं, जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इसके बीमारी के बारे में पता नहीं था या इससे निपटने की सही जानकारी नहीं थी। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को इसके बारे में जानकारी हो। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें।
इसके साथ ही पूनम पांडे ने मौत की झूठी खबर से लोगों को हर्ट करने के लिए माफ़ी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा बस लोगों को शॉक देकर उस मुद्दे की तरफ ध्यान खींचना था जिसके बारे में लोग ज्यादा बातें नहीं करते।