नई दिल्ली। कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे(Poonam Pandey Death) के अवेयरनेस स्टंट से हर कोई हैरान है। टीवी इंडस्ट्री मिलकर पूनम (Poonam Pandey Death) पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं। सर्वाइकल कैंसर को लेकर पूनम ने अपनी मौत की झूठी कहानी जो रची थी, तो बवाल होना भी तय था लेकिन तो एक्ट्रेस के हस्बैंड ने भी पूनम (Sam Bombay Reaction Poonam Pandey Death) के धोखे का सपोर्ट किया है और उनकी खूब तारीफ की है, हालांकि पूनम ने शादी के 12 दिन बाद ही अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
नहीं हुआ पूनम और सैम बॉम्बे का तलाक
पूनम के पति हसबैंड सैम बॉम्बे (Sam Bombay Reaction Poonam Pandey Death) ने पूनम का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि पूनम के साथ कुछ गलत होता है, तो मुझे महसूस होता लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। उन्होंने कहा-” जब मैंने ये खबर सुनी तो मेरे दिल में कुछ भी नहीं आया। हानि का कोई एहसास नहीं था…. और मैंने सोचा कि यह नहीं हो सकता…क्योंकि मुझे कुछ भी महसूस क्यों नहीं हुआ ? जब आप किसी से जुड़े होते हैं, तो आप सब कुछ महसूस करते हैं। मैं हर दिन उसके के बारे में सोचता हूं और, मैं हर दिन उसके लिए प्रार्थना करता हूं। अगर कुछ गलत होता, तो मुझे पता होता।
पूनम के कदम से खुश हैं उनके पति
अगले सवाल में सैम को पूनम का एक्स हसबैंड कहा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक्स हसबैंड नहीं है..वो आज भी उनके पति हैं क्योंकि हमारा तलाक नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि वो जिंदा है और ठीक हैं। अगर कोई अपनी प्रसिद्धि या छवि की परवाह किए बिना किसी मुद्दे पर जागरूकता फैलाता है, तो आइए उसका सम्मान करें। पूनम पांडे सदाबहार हैं. वह सबसे साहसी भारतीय महिला हैं। उन्होंने अपने बारे में न सोचकर लोगों के बारे में सोचा और ये बहुत बड़ी है। मुझे लगता है कि हमें पूनम का हौसला बढ़ाना चाहिए।