News Room Post

तेलुगू फिल्मों के मशहूर ऐक्टर जयप्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन

Jai Prakash Reddy pic

नई दिल्ली। तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। रेड्डी 74 साल के थे और उनकी मौत आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुई। जयप्रकाश रेड्डी को उनकी कॉमेडी के लिए अधिक जाना जाता था। वो कैरेक्टर कलाकार के तौर पर भी तेलुगू सिनेमा में काफी मशहूर थे। तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने भी रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनके निधन पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिअटर ने अपना एक हीरा खो दिया। कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें अनेक सिनेमाई यादें दी हैं। इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है।’

बता दें कि जयप्रकाश रेड्डी(Jay Prakash Reddy) ने अपनी करियर फिल्म ‘ब्रह्मपुत्रुडु’ से किया था। इसके अलावा प्रेमिचुकुंदम रा, गब्बर सिंह(Gabbar Singh), चेन्नाकेशवारेड्डी, सीथाया और टेंपर जैसी अनेक मशहूर फिल्मों में रेड्डी ने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। जयप्रकाश रेड्डी अल्लागड्डा जिले के रहने वाले थे और फिल्मों में अपने रायलसीमा वाले खास लहजे में बोलने के कारण मशहूर थे।

जयप्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनने के बाद टॉलीवुड सहित बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ट्विटर पर उनके लिए श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त किया जा रहा है।

जयप्रकाश रेड्डी के निधन पर देखिए किसने क्या कहा…

Exit mobile version