News Room Post

Tunisha Sharma Postmortem: एक्टर तुनिशा शर्मा के पोस्टमॉर्टम में हुआ ये अहम खुलासा, को-स्टार शीजान का लैपटॉप और मोबाइल जब्त

पुलिस इसके साथ ही शीजान को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में आज देगी। शीजान को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल भी कराया जाएगा। तुनिशा ने कई फिल्मों और शोज में भी काम किया था। मौत के वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी।

tunisha sharma 1

मुंबई। एक्टर तुनिशा शर्मा का पोस्टमॉर्टम हो गया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक तुनिशा के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। उनकी मौत की वजह दम घुटना है। तुनिशा ने शनिवार को ‘अलीबाबा’ सीरियल की शूटिंग के दौरान मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी। इस मामले में उनके को-स्टार शीजान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शीजान पर तुनिशा की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसी मामले में केस दर्ज किया है। अब तुनिशा की मौत के मामले में सीरियल में काम कर रहे लोगों और तुनिशा के दोस्तों से पूछताछ की जाएगी।

तुनिशा शनिवार को शूटिंग करने गई थीं। शूटिंग से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। इस पोस्ट में भी तुनिशा ने सुसाइड करने का कोई संकेत नहीं दिया था। हालांकि, उनकी मां का कहना है कि शीजान से उनकी बेटी रिलेशनशिप में थी। ब्रेकअप के बाद तुनिशा काफी अपसेट थीं। वो दवा भी ले रही थीं। ताकि अपने काम को जारी रख सकें। तुनिशा ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। ऐसे में पुलिस अभी सिर्फ आरोपों और कयासों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

पुलिस ने शीजान के लैपटॉप और उनके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। इनकी जांच फोरेंसिक लैब में कराई जाएगी। ताकि किसी डिलीट किए गए तुनिशा के मैसेज को रिकवर किया जा सके। पुलिस इसके साथ ही शीजान को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में आज देगी। शीजान को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल भी कराया जाएगा। तुनिशा ने कई फिल्मों और शोज में भी काम किया था। मौत के वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी। शूटिंग में शामिल होने वाले लोगों ने यही कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में तुनिशा को गुमसुम या अवसाद में घिरा नहीं देखा था।

Exit mobile version