News Room Post

Salaar Twitter Review: सिनेमाघरों में चला प्रभास का जादू, ”सालार” ने किये दर्शकों के रोंगटे खड़े, ट्विटर पर आई रिएक्शन की बहार

Salaar Twitter Review: फिल्म Salaar में प्रभास के अलावा पृथ्‍वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म देशभर में 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसके शोज की संख्या 12 हजार से कम हैं। वहीं, 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की Dunki को 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इसके शोज 15 हजार से ज्यादा हैं।

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ”सालार” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। थिएटर्स में कम शोज मिलने के बावजूद प्रभास की ”सालार” वो कारनामा करने में कामयाब हो रही है जिसकी उम्मीद फैंस कर रहे थे। एडवांस बुकिंग में जैसा नजारा देखने को मिल रहा था कुछ वैसा ही नजारा अब थिएटर्स में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही हॉल में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रशांत नील की इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिएक्शंस भी आने शुरु हो गए हैं। आइए जानते हैं कि पब्लिक को कैसी लग रही है प्रभास की ”सालार”


एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ”सालार” की महाकाव्य एक्शन गाथा में खानसार की दुनिया का गवाह बनें।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ”एलिवेशन, इमोशन, भावनाएं, बीजीएम, लेकिन, सबसे बढ़कर, दोस्ती इस फिल्म का मूल है। अद्भुत दृश्य बिलकुल रोंगटे खड़े कर देने वाली सामग्री।”

एक यूजर ने लिखा- ”इस फिल्म को मास स्टफ बताया है रिबेल स्टार प्रभास को डिकेड बाद अपने बीस्ट अवतार में दिखे हैं थैंक यू प्रशांत नील।”

कई साउथ इन्फ्लुएंसर और यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी करार दिया है। बता दें कि फिल्म Salaar में प्रभास के अलावा पृथ्‍वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म देशभर में 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसके शोज की संख्या 12 हजार से कम हैं। वहीं, 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की Dunki को 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इसके शोज 15 हजार से ज्यादा हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया था एडवांस बुकिंग में सालार, डंकी पर भरे पड़ती नजर आई थी क्योंकि एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो ‘सालार’ ने इसकी बदौलत 30.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है, जबकि ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग से महज 15.41 करोड़ रुपये ही कमाए। बता दें कि सालार का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Exit mobile version