News Room Post

Pramod Premi खुद पर नहीं रख पाए काबू, ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ गाने में साली के साथ लिए जमकर मजे

New Bhojpuri Holi Song Released : होली आने में अभी काफी समय है लेकिन भोजपुरी के कलाकार अपने गानों के जरिए आपको महसूस नहीं होने देंगे की होली में वक्त हैं। प्रमोद प्रेमी का ये नया गाना ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ एक बेहद ही मजेदार और रोमांटिक होली वाला गाना है।

नई दिल्ली । भोजपुरी के फेमस गायक प्रमोद प्रेमी यादव का एक और होली पर फिल्माया गाना ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। बता दें पिछले दिनों भी प्रमोद प्रेमी का ‘धईले बा शिवाला होली में’ गाना आया था, जिसको जनता ने अपना भरपूर प्यार दिया था और आज एक और झन्नाटेदार गाना रिलीज कर होली का रंग अभी से बिखेरते नजर आ रहे हैं। खैर, होली आने में अभी काफी समय है लेकिन भोजपुरी के कलाकार अपने गानों के जरिए आपको महसूस नहीं होने देंगे की होली में वक्त हैं। प्रमोद प्रेमी का ये नया गाना ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ एक बेहद ही मजेदार और रोमांटिक होली वाला गाना है जिसे सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। तो आइए आपको बताते हैं कि इस नए गाने में खास क्या है।

देखिए साहब इस नए गाने ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ में प्रमोद प्रेमी के साथ जूली राजपूत दिख रही हैं जो ऑनस्क्रीन साली के किरदार में है। इस गाने में यकीन मानिए हॉटनेस की बहार आई हुई है। जूली राजपूत इस लाजवाब गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ रोमांस करती हुई दिख रही हैं और इनकी केमिस्ट्री तो कमाल की है। बता दें ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ गाने में साली और जीजा के मजाक मस्ती को दिखाया गया है। गाने के बोल की बात करें तो कुछ इस प्रकार है, ‘होली में सटा ना दूरे तू हटा, डाला तू रंग ना उलाटा पलाटा, लागाता पारा क देहब हारा, बोला ना ये शंका कर देला…लहंगा में मोरा रंग भर देला…जीजा जी रगड़ देला…’।

बात अब इस नए गाने के सिंगर की करे तो इसे खुद प्रमोद प्रेमी ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स रवि यादव ने लिखे हैं और इसको म्यूजिक दिया है विकास यादव ने। बता दें प्रमोद प्रेमी की लोकप्रियता इतनी है कि लाखों लोग ‘जीजा जी रंगवा रगड़ देला’ गाने को अब तक सुन चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

Exit mobile version