नई दिल्ली। मशहूर राजनीतिज्ञ राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। प्रशंसकों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। फिलहाल, दोनों की शादी की तैयारी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि शादी 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगी, लेकिन कुछ रस्में दिल्ली में भी होनी है, जिसे लेकर तैयारियां जारी है। दिल्ली में दोनों की शादी को लेकर जारी तैयारियों की कुछ झलकियां वीडियो और तस्वीरों के रूप में सामने आई है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
वीडियो देखने के बाद दोनों के प्रशंसक काफी मजेदार सवालों की बौछार भी लगा रहे हैं। आपको बता दें कि सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग साज-सज्जा के कार्यों में जुटे हुए हैं। तैयारियों की यह झलकियां यह बयां करने के लिए काफी है कि राघव और परिणीति अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, शादी की कुछ रस्मों को संपन्न करने के लिए दिल्ली पहुंची। इस दौरान वो शादी और कीर्तिन जैसे समारोह में शामिल होंगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कुछ रस्मों को पूरा करने के बाद ये प्रेमी युगल अपने परिवार और दोस्तों के साथ उदयपुर पहुंचेंगे। 23 सितंबर को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी। इसके दोनों शाम को पार्टी में शामिल होंगे। इसके बाद अगले दिन राघव की सेहराबंदी होगी। इसके बाद बारात ताज लेक पैलेस से शुरू होगी और विवाह समारोह के लिए लीला पैलेस तक जाएगा। फिलहाल, शादी की तैयारियों जोरों पर है और प्रशंसकों को उस पल का इंतजार है, जब दोनों सात फेरे लेंगे।