नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने काम से भारत आई हुई हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में ज्लैवरी ब्रांड बुल्गारी को प्रमोट करते हुए देखा गया था लेकिन अब पीसी अपने काम से समय निकाल कर अयोध्या पहुंच चुकी हैं, जहां वो आज रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंची है। इस मौके पर पीसी अकेली नहीं अपने हबी निक जोनास और बेटी मालती के साथ पहुंची है। पीसी और निक को एक साथ अयोध्या में स्पोर्ट किया गया है।
#WATCH | Actor Priyanka Chopra Jonas arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh.
Her husband and singer Nick Jonas, and their daughter Maltie Marie Jonas are also with her. pic.twitter.com/cZLOxFnypE
— ANI (@ANI) March 20, 2024
ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं पीसी
पीसी पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंची है। इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ट्रेडिशनल अवतार में दिखी। एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी में सिंपल और एलिगेंट लगीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए पीसी ने काले रंग के चश्मे भी पहने, जबकि निक जोनस भी ट्रेडिशनल ऑफ व्हाइट कुर्ते-पजामा में दिखें।
बता दें कि रामलला की स्थापना के बाद पहली बार प्रियंका भारत आई है, इसलिए वो इस मौके पर रामलला के दर्शन को मिस नहीं करना चाहती। इसलिए पूरे परिवार के साथ आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची है।
कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में आने वाली हैं नजर
बता दें कि भले ही प्रियंका 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन भारत नहीं पहुंच पाई थी लेकिन 22 जनवरी को विदेश से ही एक्ट्रेस ने रामलला का स्वागत किया था और सोशल मीडिया पर रामलला की फोटो भी डाली थी। उससे चंद दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी लाडली मालती का जन्मदिन मनाया था और घर में ही माता रानी की पूजा रखवाई थी। पीसी भले ही शादी के बाद विदेश में जाकर बस गई है, लेकिन उन्होंने अपनी रुट्स को नहीं छोड़ा है। काम की बात करें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही फिल्म टाइगर में अपनी आवाज देने वाली है। इसके अलावा वो कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं।