News Room Post

Priyanka Chopra ने रेस्टोरेंट से शेयर की मजेदार तस्वीरें, साउथ इंड‍ियन खाने से लेकर गोलगप्पे का चखा स्वाद

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट सोना में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। रेस्टोरेंट में उन्होंने साउथ इंड‍ियन खाने से लेकर भारतीयों का पसंदीदा गोलगप्पे का स्वाद चखा।

priyanka

नई दिल्ली। प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट सोना में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। रेस्टोरेंट में उन्होंने साउथ इंड‍ियन खाने से लेकर भारतीयों का पसंदीदा गोलगप्पे का स्वाद चखा। अपने इस एक्सपीर‍ियंस को प्र‍ियंका ने फैंस संग साझा किया है। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

प्र‍ियंका ने इंस्टाग्राम पर रेस्टोरेंट के एंट्रेंस से लेकर किचन तक की तस्वीर साझा की है उनकी पहली तस्वीर में प्र‍ियंका ब्लू शेड की शर्ट और लाइम कलर के पलाजो पैंट में गॉर्ज‍ियस लग रही हैं। अपनी टीम और दोस्तों के साथ भी प्र‍ियंका ने वक्त बिताया। उन्होंने अपने इंड‍ियन क्यूजीन वाले रेस्टोरेंट से फेमस गोलगप्पा खाते हुए भी फोटो शेयर की है। उन्होंने खुद भी गोलगप्पे खाए और दूसरों को भी इसका चटपटा स्वाद चखाया।

प्र‍ियंका ने अपने रेस्टोरेंट का किचन भी विजिट किया। इस तस्वीर में उनकी खुशी झलक रही है. वे खुश और साथ ही अपने काम से संतुष्ट नजर आ रही हैं। फोटोज के साथ प्र‍ियंका ने लिखा- ‘यकीन नहीं हो रहा हैं फाइनली सोना में हूं और 3 साल के प्लानिंग के बाद हमारे प्यार भरी मेहनत को देख रही हूं। मेरा दिल सोना को बेहतरीन अनुभव बनाने वाले किचन जाने और टीम से मिलने को एक्साइटेड है।’

‘मेरे प्राइवेट डाइनिंग रूम से लेकर मिमी के गॉर्ज‍ियस इंट‍ीर‍ियर्स, भारतीय कलाकारों के शानदार आर्ट (जो सेल के लिए है) और स्वाद‍िष्ट खाना और ड्र‍िंक, सोना का एक्सपीर‍ियंस बेहद यूनीक था और मेरे दिल का एक हिस्सा न्यूयॉर्क शहर में है।’

Exit mobile version