नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर रही है। अभिनेत्री इन दिनों बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रही है। इन दिनों प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में है। एक्ट्रेस की अपकमिंग ‘सिटाडेल’ है। ‘सिटाडेल’ के बाद प्रियंका की फिल्म ‘लव अगेन’ आने वाली है। इस फिल्म को लेकर भी अभिनेत्री सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में पीसी के अपोजिट में सैम ह्यूगन नजर आने वाले है। इस फिल्म में एक चीज और है जो बहुत खास है वो ये है कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में अपने पति निक जोनस के साथ एक इंटीमेट सीन करती दिखेगी, जो प्रियंका और निक के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब इस इंटीमेट सीन को लेकर प्रियंका ने खुलकर बात की है।
निक का कैमियो
दरअसल, फिल्म ‘लव अगेन’ में प्रियंका के साथ निक जोनस भी दिखाई देंगे। निक का फिल्म में कैमियो है, जिसको देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। प्रियंका ने निक के फिल्म में कैमियो रोल को लेकर एक कहानी बताई। उन्होंने कहा कि फिल्म में निक को रोल उनकी वजह से मिला। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यह किसिंग सीन किसी और एक्टर के साथ करने वाली थी लेकिन बाद में प्लान को बदला गया और उनकी जगह यह रोल निक जोनस ने किया।
निक ने फिल्म में इस सीन को क्यों किया
पीसी ने बताया कि लव अगेन में निक की एंट्री उनकी वजह से हुई और ये सब कोविड 19 महामारी की वजह से हुआ। दरअसल, यह एक किसिंग सीन था और कोविड के दौरान मैं किसी और के साथ किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थी जिस कारण मैंने निक से गुजारिश किया कि वह ये सीन करें और निक इस सीन के लिए तैयार हो गए और उन्होंने इस सीन को मेरे साथ किया।