नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की बेटी Malti Marie ने बीते 15 जनवरी को अपना दूसरा जन्मदिन मनाया। मालती के जन्मदिन के जश्न की कई सारी फोटोज अब सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। इन फोटोज में मालती बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में मालती अपनी मां प्रियंका चोपड़ा के साथ मंदिर में नजर आ रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में मालती गले में मंदिर की माला पहने नजर आ रही हैं। इन सभी तस्वीरों में एक तस्वीर जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो प्रियंका की लाडली की पॉपकॉर्न खाते वक्त की तस्वीर ने खींचा। अब ऐसा क्या खास है इस तस्वीर में चलिए बताते हैं विस्तार से…
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मेरी तस्वीर में जो पॉपकॉर्न खा रही हैं वो एक्ट्रेस के खुद के ब्रांड Rob’s Backstage Popcorn की है। जी हां, जैसा कि आप जानते हैं प्रियंका चोपड़ा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वीमेन भी हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति निक जोनस और जोनस ब्रदर्स के शेयरिंग वाले इस पॉपकॉर्न ब्रांड में अपना इंडियन फ्लेवर और मसाले ऐड किये थे। जिसके बाद इस पॉपकॉर्न की लोकप्रियता में और भी उछाल देखने को मिला। अब एक्ट्रेस की बेटी भी उनका ये पॉपकॉर्न काफी पसंद करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार बताया था कि मालती को चटपटी चीज़े काफी लुभाती हैं। ऐसे में ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि मालती अपनी मां के प्रोडक्ट की सबसे बड़ी कंज्यूमर में से एक हैं और मजे की बात तो ये है कि इस कंज्यूमर से प्रियंका को कोई आमदनी नहीं है, उल्टा खुद की जेब से पैसे खर्च करने पड़ते होंगे। लेकिन हमें यकीन है कि एक्ट्रेस को ये खर्च उठाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब वो कहावत भी तो है-”घी कहां गिरा तो खुद की कढ़ाई में।” अब भाई जब फैमिली का इतना बड़ा पॉपकॉर्न का ब्रांड हो तो लिटिल मालती चटपटा खाने से क्यों गुरेज करे!!
बहरहाल हमारी ओर से भी प्रियंका और निक की लाडली मालती को जन्मदिन की बधाई।