News Room Post

Suneel Darshan-Sunny Deol: ‘उनमें Ego है, मुझे धोखा दिया…’, प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सनी देओल को बताया धोखेबाज!, किए चौंकाने वाले खुलासे

Suneel Darshan-Sunny Deol

नई दिल्ली। सनी देओल बॉलीवुड के ऐसे दमदार एक्टर हैं जिनकी फिल्मों का क्रेज लोगों में आज भी रहता है। आज भी उनकी फिल्में जब सिनेमाघरों में लगती है तो सीटे खचाखच भरी नजर आती हैं। वैसे तो सनी देओल की हर फिल्म ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा देती है लेकिन उनकी फिल्म गदर जो साल 2001 में आई थी उसने तो धमाल मचा दिया था। फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। एक्टर के चाहने वालों की संख्या भी काफी है। देश ही बल्कि दुनियाभर से फैंस एक्टर पर अपना प्यार बरसाते हैं। हालांकि इस बीच फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने सनी देओल को लेकर चौैंकाने वाला खुलासा किया है।

सनी देओल और फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) के बीच बीते 26 सालों से अनबन जारी है। साल 1996 से अब तक के इतने लंबे वक्त के बाद एक बार फिर दोनों के बीच जारी विवाद को हवा मिल गई है। बता दें, फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सनी देओल पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एक्टर ने उन्हें धोखा दिया।

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान सुनील दर्शन ने कहा कि सनी देओल में काफी घमंड है। एक्टर ने उनके साथ चीटिंग भी की। सुनील दर्शन ने कहा कि सनी देओल ने उन्हें वादा किया था कि वो उनका पैसा वापस देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इंटरव्यू के दौरान सुनील दर्शन ने सनी देओल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा एक्टर ने मेरे पैसे वापस देने का वादा किया था लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि पैसे मेरे पास नहीं है। ऐसा कीजिए आप मेरे साथ फिल्म कर लीजिए तो मैंने बात मान ली कि वो मेरे साथ पैसों के बदले एक फिल्म करेंगे। इसके बाद मैंने उनके भाई बॉबी देओल संग फिल्म भी कि, एक नहीं बल्कि एक के बाद एक तीन फिल्में कीं। मेरी उनके साथ कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं थी लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया।

गलत था सनी देओल का इरादा

आगे सुनील दर्शन ने कहा कि खुद एक्टर ने उनके साथ फिल्म करने के लिए कहा था कि लेकिन जब फिल्म का काम शुरू हो गया तो वो इसकी डेट्स को टालते रहे। जब मैंने (सुनील दर्शन) उनके खिलाफ नोटिस भेजा तो सनी देओल की लीगल टीम ने जवाब में कहा कि अब तक एक्टर ने फिल्म के डायलॉग्स को अप्रूव नहीं किया है। क्या कभी ऐसा सुना है कि एक्टर डायलॉग्स को अप्रूव करता है। उनकी सोच ही गलत थी।

आगे सुनील दर्शन आरोप लगाते हुए कहा कि सनी देओल ने फिल्म को आधे में ही छोड़ दिया। फिल्म की लास्ट शूटिंग उन्होंने की ही नहीं। बाद में फिल्म को बिना एडिटिंग के ही रिलीज करना पड़ा। उसके बाद से ही दोनों के बीच कानूनी मामला शुरू हो गया था।

Exit mobile version