News Room Post

पब्लिसिटी की भूखी पूनम पांडेय का नया झूठ, Cervical Cancer की Brand Ambassador बनने का दावा

Health Ministry Caught Poonam's lie: बता दें कि 2 फरवरी को पूनम ने खुद की मौत की ही झूठी कहानी रची थी। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की खबर सोशल मीडिया पर डाली थी। हालांकि अगले दिन ही वो जिंदा हो गई थी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे(Poonam Pandey) को अब कौन नहीं जानता। अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद हर किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ा है लेकिन पूनम(Poonam Pandey Death) अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पूनम पांडे का एक और झूठ पकड़ा गया, जिससे सुन किसी का भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है।हाल ही में पूनम ने बताया कि उन्हें सरकार(Health Ministry)की तरफ से नई जिम्मेदारी मिली है और राष्ट्रीय जागरुकता अभियान(Government’s National Campaign) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है….अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये हम आपको बताते हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने खोली पोल

स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry) ने खुद पूनम(Poonam Pandey) के झूठ की पोल खोल दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बयान जारी करके बताया है कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर(Cervical Cancer) पर जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के राष्ट्रीय अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया है और ये कोरा झूठ है।


बता दें कि पहले खबरें चल रही थी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूनम की टीम की बात कर रही है और वो जागरूकता अभियान का चेहरा हो सकती हैं लेकिन अब सारी अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने फुल स्टॉप लगा दिया है।


रची थी अपनी ही मौत की कहानी

बता दें कि 2 फरवरी को पूनम ने खुद की मौत की ही झूठी कहानी रची थी। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की खबर सोशल मीडिया पर डाली थी। हालांकि अगले दिन ही वो जिंदा हो गई थी और उन्होंने बताया कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए किया था…। हालांकि अपने इस पब्लिक्ली स्टंट की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी लेकिन अब लगता है कि उन सब चीजों का पूनम पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। तभी तो वो लगातार झूठ बोल रही हैं।

Exit mobile version