News Room Post

Puneet Superstar: पहले दिन एलिमेंट हुए पुनीत ने MC स्टेन को कहा कीड़ा-मकोड़ा, खोली बिग-बॉस शो की पोल पट्टी!

PUNNET

नई दिल्ली।बिग बॉस ओटीटी 2 में पहले दिन से ही कई धमाके और राज खुल रहे हैं। पूजा भट्ट से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात करती दिखी। भले ही शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन एलिमिनेशन शुरू हो चुका है। पहले ही दिन सुपरस्टार पुनीत को अपनी हरकतों की वजह से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। अब घर से बाहर निकलने के बाद पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एमसी स्टेन पर निशाना साधा है और उन्हें कीड़ा-मकोड़ा तक कह दिया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने वीडियो में क्या कहा है।

बिग बॉस को बताया फर्जी

सुपरस्टार पुनीत ने अपनी वीडियो में बिग बॉस लेकर भी भड़ास निकाली है। उन्होंने हालिया वीडियो में कहा है कि बिग बॉस गया भट्टी में, मुझे किसी की जरूरत नहीं है, मैं अकेला ही काफी हूं। पुनीत सुपरस्टार था, है और आगे भी रहेगा। मैं ये बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन कीड़ा-मकोड़ा है, जो मुझे सोशल मीडिया पर ललकार रहा है और मेरी कॉमेडी का मजाक बना रहा है। मैं लाइव आकर सबकी पोल खोलूंगा, ये लोग सोचते हैं कि मेरा नाम लेकर तुम स्टार बन जाओगे, नल्ले और बेरोजगारों…। ऐसी कई सारी बातें पुनीत ने अपनी ताजा वीडियो में कही हैं।


वायरल हो रहा वीडियो

पुनीत का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुनीत के फैंस बिग बॉस को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं, जबकि एमसी स्टेन के फैंस पुनीत के फैंस से भिड़ गए हैं।


सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच वॉर भी देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा कि बिग बॉस का बायकॉट करना चाहिए, तभी इन लोगों को अक्ल आएगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- एमसी स्टेन खुद छपरी है, पता नहीं बिग बॉस कैसे जीत गया।

Exit mobile version