News Room Post

Pushpa-2, The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले मचाई धूम, एडवांस बुकिंग में आरआरआर को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। साल 2024 की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का इंतजार खत्म होने वाला है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म की रिलीज में अब चंद घंटे ही बाकी हैं। वहीं, रिलीज से पहले ही फिल्म का ऐसा क्रेज देखा जा रहा है कि इसने एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

एडवांस बुकिंग में धमाल

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ के पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत से ही टिकटों की जबरदस्त मांग है। फिल्म के एडवांस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 63.16 करोड़ रुपये (बिना ब्लॉक की गई सीटों के) कमा लिए हैं। ब्लॉक की गई सीटों सहित, एडवांस बुकिंग का कलेक्शन 77.16 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।


आरआरआर और बाहुबली 2 को पछाड़ा

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां आरआरआर ने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 58.73 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन इससे कहीं आगे निकल गए हैं।

इसके अलावा, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (90 करोड़ रुपये) और केजीएफ: चैप्टर 2 (80 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को भी ‘पुष्पा 2’ बहुत जल्द तोड़ने की ओर बढ़ रही है।


ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ की उम्मीद

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ अपने पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म की स्टारकास्ट में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अपने किरदारों को दोहराते नजर आएंगे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात का संकेत दे रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है।

 

Exit mobile version