News Room Post

Pushpa 2: सुपरहिट होने की गारंटी है ‘पुष्पा-2’, रिलीज से पहले ही फिल्म को मिला करोड़ों का ऑफर

Pushpa 2: हिंदी बेल्ट में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म कई और भाषाओं भी रिलीज की गई थी। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद से ही उसका सीक्वल चर्चा में आ गया था। अब कहा जा रहा है कि सीक्वल के राइट्स खरीदने के लिए मेकर्स को बड़ा ऑफर मिला है

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म, पुष्पा: द राइज ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने श्रीवल्ली का अलग ही क्रेज देखने को मिला था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो पुष्पा ने इतिहास ही रच दिया था। हिंदी बेल्ट में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म कई और भाषाओं भी रिलीज की गई थी। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद से ही उसका सीक्वल चर्चा में आ गया था। अब कहा जा रहा है कि सीक्वल के राइट्स खरीदने के लिए मेकर्स को बड़ा ऑफर मिला है।

400 करोड़ का मिला ऑफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा’ के मेकर्स को सभी भाषाओं में फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर दिया है। ये ऑफर सिर्फ सिनेमाघरों के रिलीज के लिए है उसमें ओटीटी और  सेटलाइन शामिल नहीं है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ऑफर को ठुकरा दिया है। इस ऑफर से साफ पता चलता है कि ‘पुष्पा’ अपने आप में ही हिट की गारंटी है। मेकर्स ये बात अच्छी तरह से जानते है कि पुष्पा के हिंदी सीक्वल को भी उतना ही प्यार मिलेगा जितना पहले पार्ट को मिला है।

मेकर्स ने ठुकराया ऑफर

गौरतलब है कि पुष्पा एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। जिसको लाल चंदन की तस्करी के मुद्दे पर बनाया गया था। लाल चंदन की लड़की काफी महंगी होती है और फिल्म में इसकी तस्करी को दिखाया गया है। फिल्म बीते साल दिसंबर में रिलीज की गई थी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में थे।

Exit mobile version