News Room Post

Rocketry at Cannes: कान्स में बॉलीवुड का जलवा, R. माधवन की फिल्म को मिला ‘स्टैंडिंग ओवेशन, हुई जमकर तारीफ

नई दिल्ली। इन दिनों दुनियाभर में कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम है। चारों तरफ बस कान्स फिल्म फेस्टिवल की ही चर्चा हो रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल फ़िल्मी दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है। इस समारोह में दुनिया भर से आए कई बड़े-बड़े कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। कई भारतीय सितारों ने भी कान्स फिल्म महोत्सव में पहुंच कर इंडियन सिनेमा को दुनिया के सामने रिप्रेजेंट किया है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इंडियन फिल्मों के मशहूर अभिनेता आर. माधवन ने भी कान्स फिल्म महोत्सव में शिरकत की है। आपको बता दें कि आर. माधवन की अपकमिंग फिल्म राकेट्री द नंबी इफेक्ट का कान्स फिल्म महोत्सव में प्रीमियर किया गया। इस स्पेशल मोमेंट पर आर माधवन ने अपनी ख़ुशी को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है।


हर कोई कर रहा माधवन की तारीफ़

माधवन की फिल्म राकेट्री द नंबी इफेक्ट के प्रीमियर को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधता नजर आ रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मशहूर फिल्ममेकर अश्विनी चौधरी ने कान्स में हुई माधवन की फिल्म के प्रीमियर का एक वीडियो शेयर कर उनकी जमकर तारीफ़ की है। अश्विनी चौधरी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा है- “बहुत शानदार काम डायरेक्टर साहेब। अभिनेता माधवन को ढेर सारा प्यार और टीम की और से बहुत-बहुत बधाई।” अश्विनी चौधरी के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए माधवन ने लिखा है “बहुत-बहुत धन्यवाद अश्विनी जी। इसने सच में मेरे दिल को छुआ है।”

PM मोदी और ए आर रहमान ने भी की माधवन की तारीफ़ 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मशहूर संगीतकार और गायक ए आर रहमान तक ने माधवन की इस फिल्म की तारीफ़ करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। ए आर रहमान  ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से लिखा है “कान्स में अभी-अभी फिल्म राकेट्री द नंबी इफेक्ट देखी। भारतीय सिनेमा को एक नई आवाज देने के लिए माधवन का धन्यवाद।” भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने भी आर. माधवन के फिल्म की तारीफ़ की और फिल्म में उनके काम को भी खूब सराहा है। शेखर कपूर ने भी अपने ट्विटर पर माधवन के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है “कितनी खूबसूरत फिल्म है रॉकेट्री। रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है। बीती रात फिल्म का कान्स में प्रीमियर हुआ था, जिसे खूबसूरती से निर्देशित और अभिनीत आर माधवन ने किया था। दर्शकों में खुद नंबी नारायणन की मौजूदगी ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया।”

आपको बता दें कि आर. माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बेस्ड है। रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट का लेखन से लेकर निर्देशन तक सब आर. माधवन ने ही किया है। बीते दिनों ही इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था जिसमें दर्शाया गया है कि नंबी को नासा से ऑफर मिला था। फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में नंबी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का प्रीमियर किया गया।

 

Exit mobile version