नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की कल सगाई हुई। यह समारोह मुकेश अंबानी के मुम्बई स्थित घर एंटिलिया में हुआ था जिसमें पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा। अंबानी परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने इस समारोह में शिरकत ली। शाहरुख खान, सलमान खान, जॉन अब्राहम, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे जैसे कलाकार शामिक हुए। वहीं अनंत और राधिका की बात करें तो दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी। वहीं इस जश्न के बीच सबसे ज्यादा अगर किसी चीज ने सबका ध्यान खींचा तो वो यह चीज थी कि जब राधिका अपने ससुर के साथ नजर आई।
Watch | Radhika Merchant’s traditional welcome in Antilia on engagement day with Anant Ambani#AnantAmbani #RadhikaMerchant #AmbaniFamily #AnantRadhikaEngagement pic.twitter.com/bgoLUFhhGh
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) January 19, 2023
अनंत और राधिका का हाथ पकड़े चले मुकेश अंबानी
दरअसल, अनंत और राधिका की सगाई की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही है। वहीं एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जिसमें राधिका मर्चेंट अपने ससुर मुकेश अंबानी और पति अनंत अंबानी का हाथ पकड़े चल रही है जिसे देख कर फैंस काफी खुश हुए। वहीं कई लोग इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को अनंत की बहन ईशा ने शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। इस वीडियो को देखने के बाद सभी मुकेश अंबानी और राधिका के बीच की बॉन्डिंग देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।
#WATCH | Engagement of Anant Ambani and Radhika Merchant held at Mukesh Ambani’s Mumbai residence ‘Antilla’ yesterday pic.twitter.com/igSZQ9fOT5
— ANI (@ANI) January 20, 2023
यूजर्स को यह अंदाज आया काफी पसंद
वहीं राधिका और अनंत के आउटफिट की बात करें तो उनका आउटफिट जबरदस्त था जहां राधिका गोल्डेन कलर के लहंगे में नजर आई वहीं अनंत ने ब्लू कलर की कुर्ता पहना। दोनों अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे, इन दोनों को देख एक यूजर ने कमेंट किया कि एक दूसरे के लिए बने है। वहीं दूसरे ने लिखा कि हर लड़की ऐसे ही ससुर की चाह रखती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हर पिता का सपना होता है कि वह एक दिन ऐसे ही अपने बेटे के साथ चले।