नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की इसी महीने 24 सितंबर को शादी होने वाली है। दोनों को एक साथ एयरपोर्ट से लेकर रेस्तरां में स्पॉट किया रहा है। दोनों ही परिवार शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। अब परिणीति और राघव का एक क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें वो एयरपोर्ट स्टाफ के साथ फोटोज क्लिक कराते दिख रहे हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोनों का क्यूट वीडियो हुआ वायरल
वीडियो एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां दोनों बस में सवार है, और वहां मौजूद क्रू के साथ सेल्फी क्लिक करा रहे हैं। इस मौके पर राघव व्हाइट कुर्ता-पजामा और नेहरू जैकेट पहने दिखे,जबकि परिणीति ने येलो कलर का हैवी अनारकली पहना है। अपने लुक को पूरा करने के लिए परिणीति ने ब्लैक चश्में भी लगा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों के चेहरों पर गजब का ग्लो और शादी की चमक दिख रही है। वाकई कपल एक साथ बहुत प्यारा लग रहा है।बता दें कि मई के महीने में सगाई करने के बाद से कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। दोनों की शादी उदयपुर के बड़े होटल में आयोजित की गई है,जबकि शादी के बाद रिसेप्शन के लिए के लिए चंडीगढ़ को चुना गया है।
परिणीति को बताया अपना लकी चार्म
हाल ही में राघव ने एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा की जमकर तारीफ की थी और बताया था कि उनकी पहली मुलाकात कैसे और कब हुई । रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में आप नेता ने कहा था कि हमारा मिलना बहुत मैजिकल था…। इसके लिए मैं हर दिन भगवान को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने परिणीति को मेरी जिंदगी में भेजा। मैं अपने पार्टनर से बेहद खुश हूं। गौरतलब है कि पीसी और राघव की शादी में निक जोनास और प्रियंका भी शिरकत करने वाले हैं।