News Room Post

Raj Kundra Arrested: कौन हैं राज कुंद्रा? पहली पत्नी से कैसे टूटा था रिश्ता जिसके बाद शिल्पा शेट्टी बनीं थी दूसरी पत्नी

shilpa-shetty

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उन पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद आज कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो कुंद्रा के खिलाफ उनके पास इतने सबूत है कि उनका बच पाना मुश्किल है।

कौन हैं राज कुंद्रा

9 सितंबर को लंदन में जन्में राज कुंद्रा पेशे से एक बिजनेसमैन हैं जिनके पिता पहले लंदन में बस कंडक्टर रह चुके हैं जिसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की। कुंद्रा का परिवार ज्यादा अमीर नहीं था। उनकी मां एक शॉप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थी। उनकी पहली शादी साल 2003 में कविता नाम की लड़की से हुई थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। कुछ समय बाद ही साल 2006 में उनका डिवोर्स हो गया जिसके बाद 2009 में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी का हाथ थाम उन्हें अपना जीवनसाथी बनाया।

राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता से जब उनका रिश्ता टूटा तो कविता की तरफ से कई आरोप भी लगाए गए कि शिल्पा शेट्टी के कारण ही उनका और राज कुंद्रा का रिश्ता टूटा है। हालांकि दूसरी तरफ राज ने अपने बयान में कहा था कि कविता का उनकी बहन के पति के साथ अफेयर चल रहा था जिसके कारण ही उनकी शादी टूटी। अभी कुछ दिन पहले भी यह मामला फिर से गरमाया था जिस पर राज कुंद्रा ने सफाई भी दी थी।

कविता की साथ रिश्ता टूटने के बाद शिल्पा शेट्टी के साथ राज कुंद्रा ने अपने जीवन को नए सिरे से शुरू किया दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय किया। शादी के इतने सालों बाद जब उनकी दो बच्चे हैं तब भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी अपनी लाइफ मजे से जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ही वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको उनकी कई फनी वीडियोस भी देखने को मिलेंगे जिससे वह अपने फैंस का मनोरंजन भी करते हैं।


अरबों के मालिक हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा भले ही इस वक्त अरबों के मालिक हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह आम जिंदगी जिया करते थे। एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि 18 साल की उम्र तक उनके जीवन में कई चुनौतियां थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने व्यवसाय को शुरू किया। उनके बिजनेस की बात करें तो एक रिपोर्ट की मानें तो वह दुनिया भर की 10 बड़ी कंपनियों में मालिकाना हक़ रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दुबई में हीरो के कारोबार से की थी । इसके अलावा नेपाल से पशमीना की शॉल खरीदने के बाद ब्रिटेन की बड़ी कंपनियों के बैनर तले बेचा करते थे जिससे उन्हें अपने व्यवसाय में अच्छा खासा मुनाफा होता रहा। आज उनके पास एक से एक महंगी कारों के अलावा घर है जिसे उन्होंने अपने बेटे के नाम पर रखा हुआ है।

Exit mobile version