News Room Post

Rajkumar Kohli passes away: नहीं रहे बिग बॉस फेम अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली, हार्ट अटैक से गई जान

नई दिल्ली। जानी दुश्मन में इच्छाधारी नाग का रोल करने वाले और बिग बॉस में कोहराम मचाने वाले अरमान कोहली पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है क्योंकि उनके पिता और डायरेक्टर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और उनकी उम्र  93 साल की थी। खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई फिल्ममेकर राजकुमार कोहली को श्रद्धांजलि दे रहा है और एक्टर को ढांढस बांधा रहा है।

बाथरूम में हो गए थे बेहोश

डायरेक्टर फिल्मकार राजकुमार कोहली की पुष्टि करीबी दोस्त विजय ग्रोवर ने की है। उन्होंने ये भी बताया कि अंतिम संस्कार भी आज ही किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार कोहली आज सुबह ही नहाने के लिए बाथरूम गए थे और वहां से बाहर नहीं आए। काफी समय तक बाहर नहीं आने के बाद घर में कोहराम मच गया। अरमान ने दरवाजा तोड़ा और पिता को बाहर निकाला। उस वक्त राजकुमार फर्श पर पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बॉलीवुड का बड़ा नाम थे राजकुमार कोहली

बता दें कि राजकुमार कोहली फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे। उन्होंने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को डायरेक्ट किया था। उन्होंने साल 1970 के दशक में रिलीज हुई फिल्म लुटेरा को निर्देशित किया है, जिसमें दारा सिंह थे। इसके अलावा 1966 की फिल्म दुल्ला भट्टी, जानी दुश्मन (1979),राज तिलक,नागिन (1976),बदले की आग और नौकर बीवी का जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है। अपने समय में राजकुमार की फिल्मों में सुपरस्टार जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा सुनील दत्त, रीना रॉय जैसे स्टार्स काम करते थे।उन्होंने पंजाबी फिल्मों का भी निर्देशन किया था, जिसमें जट्टी पंजाब दी (1964), पिंड दी कुरही (1963) और सपनी (1963) शामिल हैं।


बेटे के लिए की बहुत सारी फिल्में

राजकुमार ने अपने बेटे अरमान के करियर को पाल लगाने के लिए भी कई फिल्में निर्देशित की थी। अरमान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू अपने ही पिता राजकुमार विद्रोही से किया था, जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्देशित फिल्म औलाद के दुश्मन (1993) और कहर (1997)और जानी दुश्मन में काम किया था। हालांकि एक्टिंग में अरमान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया और उनपर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगा था।

Exit mobile version