News Room Post

VVKWWV 2nd Day Box Office Collection: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन की कमाई में उछाल

नई दिल्ली। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है। फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी कमाई करते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा, और अब दूसरे दिन भी इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

पहले दिन का कलेक्शन और दूसरे दिन का उछाल

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 6.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस तरह, दो दिनों में फिल्म ने कुल 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है।

‘जिगरा’ से टक्कर और बाज़ी मारी

राजकुमार राव की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ से हो रहा है। हालांकि, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने अपने दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ ‘जिगरा’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने दूसरे दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं ‘जिगरा’ सिर्फ 6.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई। दो दिनों में राजकुमार राव की फिल्म ने कुल 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ‘जिगरा’ 11 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई।


फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म की कहानी 90 के दशक के एक कपल की है, जिनकी सुहागरात के वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है, और इसी घटना के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कॉमेडी और ड्रामा बुना गया है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, टिकी तलसानिया और अर्चना पूरन सिंह ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

 

Exit mobile version