News Room Post

Happy Birthday Rajpal Yadav: राजपाल ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक किया राज, कॉमेडी नहीं विलेन के रोल से एक्टिंग में पाई थी सफलता

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी किंग राजपाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभिनेता का कद भले ही छोटा है लेकिन अपने टैलेंट के बल पर कई एक्टर को मात देते हैं। राजपाल यादव जिनका इंडस्ट्री में कोई भी गॉड फॉदर नहीं था लेकिन अपनी मेहनत और लगन से आज इतना बड़ा नाम कमाया है। कोई भी कॉमेडी फिल्म एक्टर के बिना अधूरी है। राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। एक्टर और कॉमेडियन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं, आइए इनके 53वें जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

राजपाल यादव ने विलेन का रोल किया अदा

राजपाल यादव ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी के हुनर से ना जाने कितनी फिल्मों को सुपरहिट बना दिया है। फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से राजपाल यादव आज कई लोगों के फेवरेट बन चुके हैं। हालांकि, राजपाल यादव को देखते ही हर किसी को लगता है कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कॉमेडी करके सफलता पाई तो ऐसा नहीं हैं। राजपाल यादव ने फिल्म जंगल में विलेन का रोल कर सफलता पाई, इस फिल्म के बाद लोगों ने इनके काम को काफी सराहा था। फिल्मों में सबको हंसाने वाले राजपाल को देख कर कोई कह ही नहीं सकता कि इन्होंने विलेन का रोल अदा किया होगा। लेकिन एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ही विलेन के रूप में की थी।

पत्नी राधा से की लव मैरिज

कई लोग एक्टर के बारे में बताते है कि जब वह फिल्मों की शूटिंग करने के लिए कनाडा गए थे तब इनकी मुलाकात राधा से हुई, जो कि इनसे 9 साल छोटी है। राधा को देखकर राजपाल को उनसे प्यार हो गया था और उन्होंने साल 2003 में अपनी पत्नी राधा से शादी की। राजपाल यादव की हाइट की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि इनकी हाइट लगभग 5.2 हैं वहीं इनकी पत्नी इनसे बस 1 इंच बड़ी हैं।

हॉलीवुड में भी की एक्टिंग

राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई शानदार फिल्में कर हम सबको गुदगुदाया हैं। इनकी फिल्म ढोल, चुप-चुप के, भूल-भूलैया, फिर हेरा-फेरी, अर्ध, भूल-भूलैया2, मालामाल विकली, खट्टा-मीठा, भागम भाग, हंगामा, कुश्ती और शहजादा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा राजपाल यादव हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं, इन्होंने 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन’ में भी काम किया हैं।

Exit mobile version