News Room Post

Rakesh Mishra के नए गाने ‘हवेली प’ ने आते ही उड़ा दिया गर्दा, गानें में दिखी राकेश और पूजा ठाकुर की जबरदस्त बॉन्डिंग

New Bhojpuri Song Released : भोजपुरी गानो का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ चुका है की लोग चाहे यूपी-बिहार के हो या  फिर गुजरात के हो, केरल हो, या फिर वो विदेश के ही क्यों न हो हर कोई भोजपुरी गानो पर थिरकता दिख जाएगा। भोजपुरी गानों की लोगों के बीच ऐसी दिवानगी का कारण है यहां के कलाकार जो अपनी मीठी और लाजवाब गानों से सबका मन मोह लेते हैं। और इन्हीं बेहतरीन गायक और स्टार्स में से एक हैं भोजपुरी के शान राकेश मिश्रा।

नई दिल्ली । देखिए साहब आज के समय में अगर आपके गली-मोहल्ले में कोई पार्टी या फंक्शन होता है या फिर किसी बड़े बड़े होटल, रिजॉर्ट में कोई कार्यक्रम होता है, तो वहां जरूर आपने कोई न कोई भोजपुरी गाना जरूर ही सुना होगा। अब ऐसा इसलिए है क्योंकि भोजपुरी गानो का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ चुका है की लोग चाहे यूपी-बिहार के हो या  फिर गुजरात के हो, केरल हो, या फिर वो विदेश के ही क्यों न हो हर कोई भोजपुरी गानो पर थिरकता दिख जाएगा। भोजपुरी गानों की लोगों के बीच ऐसी दिवानगी का कारण है यहां के कलाकार जो अपनी मीठी और लाजवाब गानों से सबका मन मोह लेते हैं। और इन्हीं बेहतरीन गायक और स्टार्स में से एक हैं भोजपुरी के शान राकेश मिश्रा। बता दें राकेश मिश्रा का फेमस गाना ‘एक राजा जाई न बहरिया’ ने तो पहले ही पूरे इंटरनेट पर धूम मचा रखा है और अब इनका एक और शानदार गाना ‘हवेली प’ रिलीज हुआ है। तो इस नए गाने के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे कि राकेश मिश्रा का ये गाना क्यों है बेहतरीन और खास।

सबसे पहले आपको बता दें कि ‘हवेली प’ गाने में राकेश मिश्रा के साथ भोजपुरी की एक्ट्रेस और डांसर पूजा ठाकुर दिख रही हैं। इस गाने में पूजा के ठुमके देखने योग्य हैं और यही तो कारण है कि पूरा पूर्वांचल इनपे फिदा है। वहीं अब गाने के बोल की बात करें तो इसमें पूजा कहती हैं कि ‘झटको पे लड़को का जीवन है अटके, छूने नहीं दूंगी मर जाओगे रटके’….जिसके जवाब में राकेश मिश्रा कहते हैं, ‘कबो पॉप कबो बेली प, नचवाईब करेजा हवेली प…’। इस गाने में राकेश मिश्रा और पूजा ठाकुर की केमिस्ट्री भी गजब की दिखाई दे रही है और दोनों के डांस ने तो सबका मन ही जीत लिया है। बता दें इस धमाकेदार गाने को एसआरके म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और अब तक इसको हजारों लोग देख भी चुके हैं।

अब बात करते हैं ‘हवेली प’ गाने को सवारने का काम करने वाले कलाकारों की तो इसको अपनी मीठी आवाज दी है राकेश मिश्रा और भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज ने। वहीं इसके बोल दीपक ब्याहुत और खबरी लाल गुप्ता ने लिखे हैं। आर्य शर्मा ने इसमें म्यूजिक दिया है। तो अगर आप भी भोजपुरी गाने सुनने के शौकीन है तो देर किस बात की जाइए और लुफ्त उठाइए इस शानदार गाने का।

Exit mobile version