नई दिल्ली । भोजपुरी इंटस्ट्री अपने रोमांटिक और शानदार गानों के लिए जाना जाता है। यहां के गाने लोगों को इतने पसंद आते हैं कि वो रातो रात ट्रेंड करने लगता है और लोग उसपर जमकर वीडियो और रिल्स बनाने लग जाते हैं। भोजपुरी के एक ही जाने माने कलाकार राकेश मिश्रा हैं जिनका आज एक नया गाना मार्केट में रिलीज हुआ है। बता दें राकेश मिश्रा के गाने आपको आए दिन किसी न किसी पार्टी या फंक्शन में बजते जरूर दिख जाएगा। खैर, इनका नया गाना ‘छोड़ी छोड़ी ए बलमुआ’ ने रिलीज के साथ धमाका मचाना भी शुरू कर दिया है। तो आइए इस खबर के जरिए इस नए गाने के बारे नें विस्तार से बताते हैं।
राकेश मिश्रा भोजपुरी के उन स्टार गायकों में से एक हैं जिनकी इंडस्ट्री में काफी डिमांड है। पूर्वांचल में इनकी गायकी के लोग दिवाने हैं और एक बार फिर अपना दिवाना बनवाने के लिए राकेश मिश्रा का नया ‘छोड़ी छोड़ी ए बलमुआ’ रिलीज हुआ है। बता दें या गाना निमन भोजपुरी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस नए गाने में राकेश मिश्रा के साथ अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नीलम पांडे दिख रही है। गाने की बात करें तो इसमें पति और पत्नी के बीच के रोमांटिक बॉन्डिंग को दर्शाया गया है और दोनों ही कलाकारों ने इसे बेहतरीन तरीके से पेश भी किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो इस गाने ने आते ही अपनी धमक दिखानी भी शुरू कर दी है। वैसे आप लोग भी इस लाजवाब गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर आनंद ले सकते हैं।
वहीं इस शानदार गाने ‘छोड़ी छोड़ी ए बलमुआ’ के गायक राकेश मिश्रा हैं। इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं और म्यूजिक राजेश सिंह ने दिया है। अब इसके लिरिक्स की बात करे तो कुछ इस प्रकार है, – ‘देखा सूज गइल गाल,बड़ी बुरा भइल हाल, हमार तनी सा हसलका जीव के काल भईल बा, छोड़ी-छोड़ी ए बलमुआ अँखिया लाल भइल बा…’।