नई दिल्ली। आज महाशिवरात्रि हैं, आज पूरा देश भगवान शिव की आराधना में डूबा हुआ है। आज शिवरात्रि के उपलक्ष्य में पूरे देश में शिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। हर कोई उनकी आराधना कर रहा है और आज मंदिरों में भी भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ देखने कोमिल रही है। कई जगह से तो भगवान शिव की बारात भी निकाली जा रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे है। आम आदमी हो या सेलेब्रेटी हर कोई भगवान के सामने माथा टेकने तो जाता ही है। अब बॉलीवुड के शानदार अभिनेता और फिल्ममेकर राकेश रोशन भी भगवान शिव की आराधना करने उनके मंदिर में पहुंचे थे।
राकेश रोशन ने की शिव पूजा
दरअसल, वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन शिव जी की पूजा कर रहे है। दरअसल, शिवरात्रि के पावन पर्व पर राकेश अपने परिवार के साथ पनवेल के मंदिर शिव दर्शन के लिए गए थे। ऐसे में वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राकेश रोशन भगवान शिव को जल अर्पित कर रहे है। उसके बाद उन्होंने दूध, दही भी भगवान शिव पर अर्पित किया। इन सब के बाद एक्टर ने परिवार के साथ पोज भी दिया।
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
अब वायरल भयानी के इस वीडियो को देख कर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि शिव के आगे हर कोई झुकता है। वहीं दूसरे ने लिखा कि हर हर महादेव, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही पैसे वाले लोग भगवान को इतने करीब से छू सकते है बाकी तो हम गरीब लोगों को तो वहां दूर से ही दर्शन करने पड़ते है।