News Room Post

मेरे दिल या दिमाग में जो कुछ भी आता है, मैं वह कह देती हूं : राखी सावंत

rakhi sawant

नई दिल्ली। राखी सावंत बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं, जो हमेशा अपने मन की करती हैं और मन की कहती हैं। राखी हाल ही में बिग बॉस के घर से वापस आई हैं। शो के दौरान भी उन्हें बेबाक अंदाज में देखा गया था। राखी ने आईएएनएस को बताया, “मैं हमेशा सामने आकर अपनी बात रखती हूं। मेरे दिल या दिमाग में जो कुछ भी आता है, मैं वह कह देती हूं। मेरे दिल या मुंह में कोई फिल्टर नहीं है।” ‘परदेसिया’, ‘झगड़े’, ‘देखता है तू क्या’ जैसे अपने डांस नंबर्स की वजह से जानी जाने वालीं राखी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइव तक पहुंचने में कामयाब रही हैं। राखी एक चैलेंजर के तौर पर शो के मिड-सीजन में शामिल हुई थीं। राखी की मां जया फिलहाल शहर के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रही हैं।

बता दें कि अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी कैंसर पीड़ित मां जया के इलाज के लिए मदद करने पर सलमान खान और उनके परिवार को धन्यवाद दिया है। राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बॉलीवुड स्टार का आभार जता रही हैं। वीडियो में राखी की मां भी नजर आ रही हैं और उन्होंने भाई सलमान खान, उनके भाई सोहेल खान को धन्यवाद दिया है। वीडियो में वह कहती हैं, “धन्यवाद, मेरे बेटे सलमान खान। शुक्रिया, सोहेल। मैं अभी अस्पताल में हूं और कीमोथेरेपी ले रही हूं। आज मेरे कीमोथैरेपी के 4 राउंड पूरे हो गए हैं और अभी 2 बाकी हैं। उसके बाद मेरा ऑपरेशन किया जाएगा। मैं आपकी सफलता की कामना करती हूं। आप हमेशा सुरक्षित और स्वस्थ रहें। भगवान आपके साथ है और वह आपके सारे सपनों को पूरा करे।”

इसके बाद राखी बोलती हैं, “धन्यवाद सलमान जी, आप एक रॉकस्टार हैं!” राखी के सहकर्मी अभिनेत्री कश्मीरा शाह और भावना सेठ भी हाल ही में उनकी मां से मिलने अस्पताल गईं थीं। वहीं राखी ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में हिस्सा लिया था और इसकी फाइनलिस्ट बनीं थीं। पिछले हफ्ते फिनाले में वह 14 लाख रुपये लेकर बाहर निकली थीं।

Exit mobile version