News Room Post

Rakhi Sawant on Salman Khan : राखी सावंत ने हमलावरों से लगाई गुहार, रो रो कर बोली ‘प्लीज मेरे भाई को छोड़ दो’, वीडियो देख निकल जाएंगे आंसू

Rakhi Sawant on Salman Khan : राखी सावंत सुर्खियों में रहने के लिए आए दिन कोई नया कारनामा करती ही रहती हैं और आज एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है। सलमान खान के घर पर हुए हमले पर राखी सावंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भाईजान को बख्शने के लिए हमलावरों से गुहार लगाती दिख रही हैं।

नई दिल्ली । हाल ही में पिछले रविवार को बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके और बॉलीवुड में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें हमले के कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली थी। वैसे हमले में शामिल दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर मुंबई ले जाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सलमान खान पर हुए इस हमले के बाद से फिल्मी जगत के कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनमें से एक नाम राखी सावंत भी है। दरअसल, सलमान खान के घर पर हुए हमले को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत का रो रो कर बुरा हाल है। अब ऐसा क्यों है आइये आपको इस खबर के जरिए पूरी जानकारी देते हैं।

राखी सावंत सुर्खियों में रहने के लिए आए दिन कोई नया कारनामा करती ही रहती हैं और आज एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है। सलमान खान के घर पर हुए हमले पर राखी सावंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भाईजान को बख्शने के लिए हमलावरों से गुहार लगाती दिख रही हैं। राखी रोती-बिलखती हुई कहती हैं कि ‘मैं हाथ जोड़ती हूं, प्लीज मत करो, वो गरीबों के लिए कितना कुछ करते हैं, मेरे और मेरी मां के लिए बहुत कुछ किया है। बख्श दो न प्लीज। मैं सलमान भाई की बहन हूं मेरे भाई के साथ कुछ मत करो’। राखी सावंत के इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

एक यूजर लिखती है ‘Rakhi Your talent is God Gifted, please return it back to God

वहीं दूसरा लिखता है ‘ऐसा करोगी तो तुमको न मार दे बहन

तो कोई राखी सावंत के इस वीडियो को ‘नौटंकी’ बता रहा है

 

वैसे आपको बता दें राखी सावंत का ऐसा इमोशनल होना जाहिर है क्योंकि राखी सावंत पहले कई बार ये बता चुकी हैं कि सलमान खान ने उनकी मां के कैंसर के इलाज के लिए पैसे दिए थे। तब से राखी सावंत सलमान खान को अपना भाई मानती हैं और शायद वो सलमान खान के लिए इतनी चिंतित दिख रही हैं।

Exit mobile version