News Room Post

Big Boss Season 17: वाइल्ड कार्ड के जरिए Bigg Boss 17 में होने वाली है Rakhi Sawant की एंट्री? आदिल के साथ ड्रामा क्वीन घर में आएंगी नजर

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में शो में चौंकाने वाला एविक्शन हुआ। इसके अलावा, ऐसी अटकलें हैं कि इस हफ्ते कई एलिमिनेशन देखने को मिलेंगे, जो दर्शाता है कि कई प्रतियोगी एक साथ शो से बाहर हो जाएंगे। हालाँकि, यदि इस तरह का ग्रुप एविक्शन होता है, तो निर्माताओं ने उनके लिए जरूर कोई दूसरी व्यवस्था की होगी।ऐसी चर्चा है कि वाइल्डकार्ड एंट्रीज़ बिग बॉस के घर में तड़का लगाने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शो में वापसी की बात कही जा रही है। राखी इससे पहले जब भी इस शो का हिस्सा बनी हैं, उनकी हरकतों और पागलपन के कारण टीआरपी रेटिंग आसमान छू गई है, जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी इस सीजन में अकेले नहीं बल्कि अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के साथ एंट्री कर सकती हैं।

इन दोनों के बीच की तकरार संभवत: राष्ट्रीय टेलीविजन पर देखी जा सकती है। उनका चल रहा झगड़ा निर्माताओं के लिए टीआरपी चुंबक के रूप में काम कर सकता है। हालांकि, इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न तो राखी और आदिल की ओर से और न ही बिग बॉस मेकर्स की ओर से। इन अटकलों के पीछे की असल सच्चाई तो समय ही बताएगा।

इसके अलावा बिग बॉस 17 में पूनम पांडे को लाकर बोल्डनेस का तड़का लगाने की भी संभावना है. कथित तौर पर शो के निर्माताओं ने संभावित भागीदारी के लिए अध्ययन सुमन, तस्नीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली और प्रसिद्ध बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांगीर आलम जैसे सितारों से संपर्क किया है। अब देखना यह होगा कि आखिर इनमें से कौन सा सितारा शो में शामिल होता है।

Exit mobile version