नई दिल्ली। टीवी और बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर दुखों का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। पहले से ही राखी सावंत अपनी मां जया सावंत को खोने के गम में है कि अब एक्ट्रेस के शौहर आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) ने उन्हें ऐसा दुख दे दिया है जिससे वो टूट गई है। बता दें, राखी सावंत ने आरोप लगाया है कि शौहर आदिल दुर्रानी अब उनके साथ नहीं है। वो भाग गए हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant-Adil Durrani) का ये भी कहना है कि आदिल दुर्रानी उनके घर से 4 लाख रुपए और जेवर भी चोरी करके गया है।
बता दें, राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रोते-बिलखते हुए नजर आ रही है। राखी रोते हुए कह रही है क्या इसी दिन के लिए उन्होंने आदिल दुर्रानी संग शादी की थी। राखी सावंत आदिल दुर्रानी के इस धोखे से काफी हताश नजर आ रही है।
यहां देखें वीडियो…
आदिल का चल रहा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर- राखी
राखी सावंत ने बीते साल 2022 के आखिर में ही अपनी शादी का ऐलान किया था। राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आदिल संग निकाह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे। राखी सावंत ने बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग जुलाई 2022 में ही शादी कर ली थी लेकिन आदिल के कहने पर अब तक इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। हालांकि अपनी शादी के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही राखी ने शौहर आदिल पर आरोप लगाया कि उनका एक लड़की संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।
राखी सावंत का ये भी कहना है कि आदिल ने उनके सामने कुरान की कसम खाई थी और कहा था कि वो अब उन्हें धोखा नहीं देंगे लेकिन इसके बावजूद वो उन्हें धोखा दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका भी वीडियो सामने आया है जिसमें आदिल दुर्रानी और राखी सावंत कुरान पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदिल दुर्रानी कुरान पर हाथ रखकर कसम खा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके वो राखी को धोखा दे रहे हैं।
आदिल खान ने खाई थी कुरान की कसम
खैर राखी सावंत के इन आरोपों पर अभी तक आदिल दुर्रानी का कोई बयान सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि आदिल दुर्रानी इन आरोपों पर क्या जवाब देते हैं…