News Room Post

Rakhi Sawant on Adil Durrani: आदिल की वजह से हुआ राखी का मिसकैरेज!, एक्ट्रेस ने लगाया आदिल पर ‘बायसे’क्शुअल’ होने का आरोप

Rakhi Sawant on Adil Durrani: राखी कहती हैं कि आदिल को पब्लिसिटी चाहिए, उसको फिल्में करनी है। बिग बॉस में जाना है..लेकिन आदिल फिल्में मिल भी गईं तो क्या। 4 फिल्में करके गायब हो जाओगे, कोई पूछेगा नहीं

RAKHI

नई दिल्ली। आदिल दुर्रानी के जेल से बाहर आने के बाद से ही मामला गरमा गया है। पहले आदिल ने प्रेस कांफ्रेंस कर सबको चौंका दिया और राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब राखी सावंत भी एक्शन मोड में आ गई है और अपना बचाव कर रही हैं। अब राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और अब आदिल पर पलटवार किया है। राखी ने अपने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका अबॉर्शन आदिल की वजह से हुआ, क्योंकि उन्हें उस वक्त मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। तो चलिए जानते हैं कि राखी ने क्या-क्या कहा है।


आदिल ने प्रेग्नेंसी के दौरान किया टॉर्चर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने आदिल को लेकर काफी कुछ कहा। उन्होंने बताया कि आदिल ने जबरदस्ती मुस्लिम धर्म कबूल करवाया था ,लेकिन वो फिर भी आज इस्लाम धर्म की इज्जत करती हैं। इतना ही नहीं राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आदिल उन्हें मारता-पीटता था और कपड़े तक फाड़ दिए थे। वीडियो में राखी कहती हैं- नल्ले आदिल..नल्ले। पहले को आदिल ने शादी को मानने से  ही इनकार किया। उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी और आदिल ने उस वक्त मुझे मानसिक प्रताड़ना दी। मेरा मिसकैरेज हो गया, मैं खुद अपना अर्बाशन करने नहीं गई थी, मैं मां बनना चाहती थी। मेरे बिग बॉस से बाहर आने के बाद आपको मैंने बताया कि आदिल के कितने लड़कियों के साथ संबंध हैं। आदिल के लड़का और लड़की दोनों के साथ संबंध थे


मैं आज भी मुस्लिम हूं…

राखी कहती हैं कि आदिल को पब्लिसिटी चाहिए, उसको फिल्में करनी है। बिग बॉस में जाना है..लेकिन आदिल फिल्में मिल भी गईं तो क्या। 4 फिल्में करके गायब हो जाओगे, कोई पूछेगा नहीं। मैं इतने सालों से अपनी मेहनत के बलबूते पर यहां टिकी हूं। राखी कहती हैं कि मैं आज भी मुस्लिम हूं और इस धर्म का सम्मान करती हूं। लेकिन आदिल तो मुसलमान होकर भी इस धर्म का सम्मान नहीं करता है। मैं खुद उससे जबरदस्ती नमाज पढ़वाती थी।

Exit mobile version