नई दिल्ली। बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस राखी सावंत इस वक्त गहरे सदमे से जूझ रही है। बीते शनिवार को एक्ट्रेस की मां जया सावंत का निधन हो गया था। वो कैंसर का सामना कर रही थी। कई दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थी लेकिन बीते शनिवार हालत गंभीर होने के बाद उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोस भी देखने को मिले जिसमें राखी सावंत फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा भी वायरल हुआ था जिसमें राखी सावंत दीवार के सहारे जमीन पर बैठकर खूब रोती दिखी। वहीं, उनकी मां स्ट्रेक्चर पर आखिरी सांसे ले रही थी।
अपनी मां के जाने की वजह से राखी इस वक्त काफी गम में है। बीते दिन राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें श्रद्धा श्रद्धांजलि देने के लिए इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए…
राखी की मां जया सावंत को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, डायरेक्टर फराह फराह खान तो पहुंची ही साथ ही बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने भी फोन करके राखी सावंत को इस कठिन वक्त में हिम्मत रखने के लिए कहा। राखी सावंत के भाई राकेश ने इस बात का खुलासा किया कि सलमान खान का राखी को फोन आया था और उन्होंने फोन पर ही राखी को सांत्वना दी।
आपको बता दें, पिछले महीने राखी सावंत ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती है। उन्हें ब्रेन टयूमर विद कैंसर हुआ है। मां की हालत को गंभीर बताते हुए राखी कह रही थी कि उन्हें दुआओं की जरूरत है। सभी उनके लिए दुआ करें। राखी सावंत ने अपने एक और वीडियो में मुकेश अंबानी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। याद हो कि इससे पहले सलमान खान भी राखी की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।