नई दिल्ली। बी टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो कुछ न कुछ ऐसा करती हैं कि लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। बीते काफी महीनों से राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर चर्चा में थी। पहले राखी ने आदिल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूला और फिर आदिल ने ही राखी को धोखा दे दिया। आदिल फिलहाल मैसूर जेल में हैं। अब राखी ने शादी के बाद पहली बार रमजान के रोजे रखे हैं और वो अल्लाह का नाम लेकर इफ्तार पार्टी करती दिखी हैं। हालांकि यूजर्स को राखी की हरकतें नौटंकी लग रही हैं।
राखी की इफ्तार पार्टी
राखी को अपने दोस्त के घर इफ्तार पार्टी करते हुए देखा गया। इस दौरान राखी काले बुर्के में नजर आई। वीडियो में राखी जमीन पर बैठी हैं और उनके साथ उनके दोस्त भी हैं। राखी पहले तो अल्लाह को शुक्रिया अदा करती है और खाना शुरू करती हैं। राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स राखी सावंत को ऐसे देखकर बुरी तरीके से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पहले ये हिंदू थी, फिर से किश्चयन बनी और अब इस्लाम कबूल किया। ये आखिर करना क्या चाहती है…सबका बेवकूफ बना रही हैं।
किसके लिए रोजा रख रही राखी
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये दुनिया की पहली औरत है कि जिसके इस्लाम कबूल करने से न हिंदुओं को दुख हुआ और न ही मुसलमान खुश हैं।एक अन्य यूजर ने लिखा- जब पति ही जेल में है तो रोजे किस के लिए रख रही हो, नवरात्रि चल रही है,आदिल के लिए नवरात्रि का व्रत रखो। ऐसे तमाम तरह के कमेंट्स आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि राखी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भले ही आदिल जेल में हैं लेकिन वो उनकी सलामती के लिए रोजा जरूर रखेगी।