नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत से एक दुख भरी खबर आ रही है। राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मां का निधन शनिवार को देर रात हुआ। निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई जया सावंत को श्रद्धांजलि दे रहा है और राखी को हिम्मत देने की बात कर रहा है। राखी की मां जया सावंत कैंसर और ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रही थी और बीते काफी समय से अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन देर रात जया सावंत ने आखिरी सांस ली।
रोते-बिलखते हुए दिखीं राखी सावंत
मां के निधन से राखी बिल्कुल टूट चुकी हैं। एक्ट्रेस की कुछ रोते-बिलखते हुए वीडियो सामने आई है जिसमें वो मां को याद कर रही हैं। राखी वीडियो में कह रही हैं कि मां आप चली गई।वीडियो में राखी अपनी मां के पार्थिव शरीर को लेकर जा रही हैं और इस दौरान वो बिल्कुल भी होश में नहीं दिखी। राखी का खुद को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि आदिल कहां है…वो क्यों नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ यूजर्स राखी को हिम्मत भी बांध रहे हैं।
बीते महीने से अस्पताल में भर्ती थी जया
राखी ने बीते महीने ही इस बात की जानकारी मीडिया को दी थी कि उनकी मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि एक्टर सलमान खान ने उसकी काफी मदद की है। सलमान खान कई बार राखी की खुले तौर पर मदद की है। बता दें कि राखी बीते महीने से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की और अपना धर्म भी बदला।
राखी ने आदिल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूला और फातिमा बनी। इस मुद्दे को भुनाते हुए सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग छिड़ गई थी। यूजर्स का कहना था कि राखी से जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। जिसका जवाब देते हुए राखी ने कहा था कि उन्होंने जो किया है वो प्यार में किया है।