नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार रामचरण साउथ की फिल्मों के सरताज माने जाते हैं।एक्टर का एक्शन, कॉमिक और डांस हर किसी को पसंद आता है। रामचरण ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में ‘चिरुथा’ फिल्म से की थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिस्पांस मिला था। इस फिल्म के बाद से एक्टर से कही पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी चीजों के मालिक बन गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि रामचरण की नेटवर्थ कितनी है और वो कितने बिजनेस के मालिक हैं।
कितनी है नेट वर्थ
साउथ सुपरस्टार रामचरण की कुल संपत्ति की बात करें तो वो करोड़ों में हैं। स्टॉक ग्रो की एक रिपोर्ट की माने तो एक्टर अकेले ही 1370 करोड़ की भारी संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म की फीस, निवेश और अपने अलग-अलग बिजनेस से वो करोड़ों की कमाई करते हैं।
एक फिल्म का लेते हैं इतना
रामचरण एक फिल्म का 45 से लेकर 150 करोड़ तक चार्ज करते हैं। फिल्म गेम चेंजर के लिए राम चरण ने 150 करोड़ फीस ली थी। जबकि आरआरआर के लिए 100 करोड़ चार्ज किए थे। एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट का भी करोड़ों लेते हैं। एक्टर एक ब्रांड को एंडोर्स करने के 2 से 3 करोड़ लेते हैं। रामचरण फ्रूटी, हीरो, जियो, पेप्सी जैसे ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।
कितनी कंपनियों के हैं मालिक
रामचरण खुद की तीन कंपनियां चलाते हैं। जिसमें hyderabad polo and riding club, trujet और konidela production company शामिल हैं। एक्टर ने 150 करोड़ सिर्फ प्रॉपर्टी में निवेश कर रखा है। इसके अलावा हैदराबाद में लग्जरी बंगलो के मालिक भी हैं।
रखते हैं प्राइवेट जेट
लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ रामचरण के पास प्राइवेट जेट भी है। एक्टर के पास Ferrari Portofino है जिसकी कीमत 3 करोड़ है। इसके अलावा Aston Martin Vantage गाड़ी भी है जिसकी कीमत साढ़े 3 करोड़ है। एक्टर के पास खुद का प्राइवेट जेट और Mercedes Maybach gls 600 भी है।