News Room Post

Jersey: फिल्म जर्सी को मिले खराब रिस्पॉन्स पर राम गोपाल वर्मा ने कसा शाहिद कपूर पर तंज, कहा- ये तो…

shahid kapoor

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में चेहरा और नाम नहीं बल्कि वही टिक पाता है जिसके काम और कहानी दोनों में ही दम होता है। काम और कहानी ये दोनों ही चीजें किसी फिल्म के हिट होने और फ्लॉप होने का कारण बनती है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स और इनमें नजर आने वाले एक्टरों दोनों को ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अगर आप सोच रहे हैं कि भाई हैडिंग में तो शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के खराब प्रदर्शन पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की प्रतिक्रिया बताई गई थी तो फिर क्यों हमें फिल्म कैसे अच्छा प्रदर्शन करें ये समझाया जा रहा है। तो जरा रुकिए जवाब…मामला शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी और राम गोपाल वर्मा से ही जुड़ा है और कुछ ऐसी ही नसीहत राम गोपाल वर्मा ने बिना नाम लिए फिल्म जर्सी को लेकर दी है।

बता दें, कई बार रिलीज डेट टलने के बाद एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा प्रदर्शन मिले इसके लिए मेकर्स काफी सोच समझकर इसे रिलीज करना चाह रहे थे। जर्सी की रिलीज के आस-पास कई फिल्में रिलीज हो रही थी ऐसे में मेकर्स ने कई बार इसकी रिलीज डेट में बदलाव किए लेकिन बावजूद इसके फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा। फिल्म को दर्शकों का प्यार न के बराबर मिला। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 14 करोड़ की कमाई की। वहीं, केजीएफ 2 जो कि उससे पहले थिएटर में लगी थी उसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही 300 करोड़ का कमाई अपने नाम की। केजीएफ 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 900 करोड़ कमाए हैं। साउथ की रीमेक जर्सी को मिले खराब प्रदर्शन पर अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है। राम गोपाल वर्मा ने न सिर्फ शाहिद की फिल्म जर्सी पर भी तंज कसा बल्कि साउथ की फिल्में और उनके हिंदी रीमेक पर रिएक्शन भी दिया।


राम गोपाल ने ट्वीट कर लिखा,  ‘हिंदी में जर्सी फिल्म का इतना खराब भाग्य यही संकेत देता है कि साउथ की फिल्मों का हिंदी डब चलता है, लेकिन उनके हिंदी रीमेक नहीं चलते। पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 के हिंदी डब ने ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स किया है। ओरिजनल जर्सी तेलुगु में बनी थी जिसमें नानी लीड रोल में थे। अगर नानी की फिल्म जर्सी को हिंदी में डब किया जाता तो प्रोड्यूसर्स के सिर्फ 10 लाख खर्च होते। वहीं रीमेक में 100 करोड़ खर्च करने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ। इससे टाइम और पैसे की बर्बादी हुई।’ इसके आगे राम गोपाल ने लिखा, ‘इससे यही सबक मिलता है कि फिल्मों को डब किया जाए ना कि उनका रीमेक बनाया जाए क्योंकि ऑडियंस को इससे फर्क नहीं पड़ता कि चेहरा कौन सा है और सब्जेक्ट क्या है।’

आपको बता दें, हाल ही में रिलीज हुई जर्सी में शाहिद कपूर  क्रिकेटर का किरदार निभाते नजर आए थे। शाहिद को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनकी ये उम्मीद चकना-चूर हो गई। फिल्म को गौतम  तिन्नानोरी ने डायरेक्ट किया है। जबकि डायरेक्ट  गौतम तिन्नानोरी ने किया। तेलुगु जर्सी को भी तिन्नानोरी ने ही डायरेक्ट किया था।

Exit mobile version