News Room Post

“मुंह में राम बग़ल में छुरी”! ढोंगी रामभक्त हैं आयुष्मान खुराना? सोशल मीडिया पोस्ट से उठा बड़ा सवाल

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) अपनी डिफरेंट फिल्मों से फैंस का दिल जीतते हैं और हमेशा ऐसी फिल्में बनाते हैं, जो किसी उद्देश्य के साथ आती है। एक्टर की फिल्मों में संदेश और मनोरंजन दोनों होता है। हाल ही में एक्टर को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा( Ram Lalla Pran Pratishtha) समारोह में देखा गया। जहां उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए लेकिन अब एक्टर पर ढोंगी रामभक्त होने का इल्जाम लग रहा है। कहा जा रहा है कि आयुष्मान(Ayushmann Khurrana) सिर्फ रामभक्ति का दिखावा करते हैं, ऐसा सिर्फ के पोस्ट के आधार पर कहा जा रहा है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


ढोंगी हैं आयुष्मान खुराना!

22 जनवरी को आयुष्मान खुरानाAyushmann Khurrana) को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा(Ayushmann Khurrana Ram Lalla Pran Pratishtha) समारोह में देखा गया था, और उसी दिन एक्टर ने एक धर्मविरोधी और शोक से भरा पोस्ट भी लाइक किया। जिससे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा।


YESWEEXISTINSDIA नाम का एक सोशल मीडिया पेज है,जो एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ता है और जागरुकता फैलाता है। इस पेज पर 22 जनवरी को एक पोस्ट डाला गया, जिसमें लिखा गया-” भारत धीरे-धीरे विनाश और  शोक की तरफ बढ़ रहा है, इस विनाश से प्रभावित सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं…”इस के साथ तिरंगे की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें केसरियां रंग को खून की टपकता दिखा गया है..।


एक्टर ने वापस लिया अपना लाइक

इस पोस्ट को आयुष्मान खुराना ने पहले लाइक किया, हालांकि सोशल मीडिया पर बात सामने आने के बाद उन्होंने अपने लाइक को वापस ले लिया। जहां एक तरफ आयुष्मान खुराना रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे को दूसरी तरफ प्राण-प्रतिष्ठा और रामलला की स्थापना पर शोक व्यक्त करते दिखे। पोस्ट सामने आने के बाद यूजर्स भी कंफ्यूज हैं कि आखिरी उन्होंने ऐसा क्यों किया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- आयुष्मान को शर्म आनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा- ये बॉलीवुड राजदीप सरदेसाई है।

Exit mobile version