News Room Post

Khesari Lal Yadav-Daler Mehndi Ram Bhakti Music Video: “राम मिलाये जोड़ी… ” भोजपुरी-पंजाबी स्टार की जोड़ी का राम भक्ति गीत हुआ बाबा बागेश्वर के दरबार में रिलीज

नई दिल्ली। बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के प्रति हिन्दुओं में काफी आस्था है। बागेश्वर धाम सरकार की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि बड़े से बड़ा राजनेता हो या फ़िल्मी दुनिया का कोई सितारा, हर कोई इनके दरबार में सिर झुकाने चला ही आता है। ऐसे में अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी की जोड़ी पहुंची बाबा के दिव्य दरबार में, जहां इन्होनें बाबा का न सिर्फ आशीर्वाद लिया बल्कि अपना नया म्यूजिक वीडियो भी बाबा के दरबार में ही रिलीज किया। तो आइये जानते हैं विस्तार से…

“Ram Milaye Jodi…” Ram Bhakti song of Bhojpuri-Punjabi star pair released in the court of Baba Bageshwar.

खेसारी लाल यादव और दलेर मेंहदी का नया गाना- ”राम जी की जय, हनुमान जी की जय” को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में रिलीज किया गया। खुद बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने रिमोट का बटन दबाकर गाने को रिलीज किया। ये गाना पूरी तरह से भगवान श्री राम और उनके परम भक्त हनुमान को समर्पित है। इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल पूरे जोश के साथ भगवा रंग का कुर्ता और सिर पर जटाओं के साथ भगवान हनुमान की विशालकाय प्रतिमा के आगे ढोल -नगाड़ों के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस रति पांडे उनका साथ देती नजर आ रही हैं।

इस गाने से पहली बार भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और पंजाबी इंडस्ट्री के पॉप किंग दलेर मेहंदी एक साथ आये हैं। ”राम जी की जय, हनुमान जी की जय” गाने को दलेर मेहंदी ने गाया है। इस गाने को SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना खेसारी लाल की फिल्म ”रंग दे बसंती” का है, जिसे बीते 10 जनवरी को बागेश्वर धाम में रिलीज किया गया। ”राम जी की जय, हनुमान जी की जय” गाने के लिरिक्स Dr. Krishna N Sharma ने लिखे हैं, वहीं गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है।

Exit mobile version