News Room Post

रामायण के सेट पर रामानंद सागर ने कौवे के सामने जोड़े हाथ, एक सीन के लिए की थी मिन्नतें!

Ramanand Sagar Ramayan blessed with Divine Intervention: दीपिका आगे बताती हैं, ये रामानंद जी का भरोसा था कि भगवान खुद आएंगे और सीन को पूरा करेंगे और वैसा ही हुआ। अगर आपने रामानंद सागर की रामायण देखी है, तो आपने इस सीन को देखा होगा

नई दिल्ली। इस वक्त देश में राम-नाम की गूंज हैं और हर 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जब गर्भगृह में भगवान रामलला(Ram lalla Pran Pratishtha) को विराजमान किया जाएगा। कल भगवान राम की बाल स्वरूप प्रतिमा की तस्वीर में सामने आई थी। इस वक्त अयोध्या में रामलला(Ram lalla Pran Pratishtha) के आगमन की तैयारी हो रही है, और वहां रामानंद सागर की रामायण (Ramanand Sagar Ramayan) में भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामायण के एक सीन के लिए खुद भगवान राम ने कौवे को भेजा था। ये भगवान राम की ही कृपा थी कि एक कौवा ने आकर सीन को पूरा किया था।


असली कौवे ने आकर सीन किया पूरा

रामानंद सागर अपनी रामायण(Ramanand Sagar Ramayan) में का खेलते हुए सीन फिल्माना चाहते थे और उनकी दिल से इच्छा थी कि वो ये सीन असली कौवे के साथ करें..। लेकिन वो हो कैसे..। रामायण की एक्ट्रेस दीपिका ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि रामानंद जी ने कौवे के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी, वो आए और रामलला के साथ खेले, क्योंकि वो सीन को फिल्माना चाहते हैं। कौवा आया और बाल राम का रोल प्ले करने वाले बच्चे के साथ खेला.. और किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाया। वो सीन काफी अच्छे से शूट हुआ।


दीपिका ने किया था सीन से जुड़ा खुलासा

दीपिका आगे बताती हैं, ये रामानंद जी का भरोसा था कि भगवान खुद आएंगे और सीन को पूरा करेंगे और वैसा ही हुआ। अगर आपने रामानंद सागर की रामायण देखी है, तो आपने इस सीन को देखा होगा..।जब रामायण बनाई गई थी, तब शूटिंग के लिए नकली जानवरों का सहारा लिया जाता था लेकिन रामानंद सागर ने असली कौवे के साथ सीन किया और वो उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।

Exit mobile version