News Room Post

Oscars 2023: ऑस्कर अवार्ड में शामिल होने के लिए नंगे पांव निकले रामचरण, पीछे की वजह पिघला देगी आपका दिल

नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार राम चरण सभी के दिलों में बसते हैं। एक्टर के लिए फिलहाल दोहरी खुशी इंतजार कर रही है. पहला कि एक्टर जल्द ही पिता बनने वाले हैं और दूसरा एक्टर की फिल्म आरआरआर दुनिया भर में धमाल मचा रही है। फिल्म को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है और फिल्म ऑस्कर्स 2023 की रेस में भी है। इसी बीच साउथ एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनकी सादगी देख हर कोई दीवाना हो गया। सबका ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक्टर के ड्रेस कोड पर था। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने ऐसा आखिर ऐसा क्या पहना।

वीडियो देख खुश हुआ फैंस का दिल

रामचरण का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया है। हालांकि गौर करने वाली बात ये रही कि एक्टर को नंगे पांव देखा गया। उन्होंने पैरों में कुछ नहीं पहना था। इसके अलावा उन्होंने काले कलर के सिंपल और एलिगेंट कुर्ता और पजामा पहने थे। अब अपने चहेते एक्टर को नंगे पांव देखकर अभी लोग हैरान हो गए। ऐसा पहली बार नहीं है जब पब्लिक में रामचरण को नंगे पांव देखा गया हो। इससे पहले भी नंगे पांव स्पॉट हो चुके हैं।

 रामचरण ने ली अय्यप्पा दीक्षा

बता दें कि रामचरण ने अयप्पा दीक्षा ली है, जिससे वो हर साल लेते हैं। इस परंपरा में 48 दिन तक उपवास रखना होता है और नंगे पांव भी रहना होता है। ये दीक्षा सबरीमाला मंदिर में जाने से पहले लेते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए रामचरण ने नंगे पांव रहने का फैसला लिया है। इसलिए एक्टर ऑस्कर में शामिल होने के लिए भी बिना चप्पलों के जा रहे हैं। गौरतलब है कि 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 12 मार्च को होने वाले हैं, जिसमें शामिल होने के लिए साउथ के सुपर स्टार निकले हैं। इससे पहले आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी ऑस्कर मिल चुका है।

Exit mobile version