News Room Post

Ananya-Aditya: डेटिंग की खबरों के बीच अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का रैम्प वॉक, नेटिजन्स ने किया ट्रोल कहा- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर’

Ananya-Aditya: इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, शनाया कपूर, सारा अली खान, अंशुला कपूर, तमन्ना भाटिा भी नजर आईं। इन सब के अलावा इस लैक्मे फैशन वीक में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो बॉलीवुड के रयूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर थे, जिन्होंने स्टेज पर उतरकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

नई दिल्ली। इस बार मुम्बई में लैक्मे फैशन वीक हुआ जिस दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने फ्लोर पर अपना जलवा बिखेरा। कई सितारों ने रैम्प वॉक करके अपने-अपने स्टाइल से अपने फैंस को इन्प्रैस किया। इस लैक्मे फैशन वीक में हार्ट अटैक के बाद पहली बार सुष्मिता सेन नजर आई, उन्हें वहां देख कर सभी लोग काफी खुश हुए। अभिनेत्री पीले कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लगी। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, शनाया कपूर, सारा अली खान, अंशुला कपूर, तमन्ना भाटिा भी नजर आईं। इन सब के अलावा इस लैक्मे फैशन वीक में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो बॉलीवुड के रयूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर थे, जिन्होंने स्टेज पर उतरकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का रैम्प वॉक

दरअसल, वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया जो कि लैक्मे फैशन वीक है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर जो कि साथ में स्टेज पर नजर आए। दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे, दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक थी। अनन्या ने ब्लैक और रेड कलर के शिमरी आउटफिट में चार चांद लगाया। अभिनेत्री का यह आउटफिट साइड हाई स्लिट था। वहीं आदित्य की बात करें तो वह ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए। दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले और और दोनों को देख के साफ लग रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

वहीं इनकी इस वीडियो को देख हर कोई दोनों को ट्रोल कर रहा है। जहां एक ने लिखा कि अनन्या ये किसकी बेडशीट चुराकर लाई हो, वहीं दूसरे ने लिखा कि दोनों फ्लॉप स्टार किड है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि अनन्या सूखी पापड़ी लग रही है। वहीं एक shousri नाम के यूजर ने लिखा कि छी कितनी बेकार जोड़ी है और आउटफिट भी बेकार है। वहीं एक farha नाम की यूजर ने अनन्या को लंगूर और आदित्य को अंगूर बताते हुए लिखा कि लंगूर के मुंह में अंगूर।

Exit mobile version