News Room Post

Ranbir Kapoor Animal Character: क्या हिटलर पर बेस्ड है रणबीर कपूर का किरदार!, फिल्म के एक सीन ने दिया बड़ा सबूत

नई दिल्ली। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में रणबीर का किरदार सबको पसंद आया है क्योंकि ये उनकी बाकी फिल्मों के किरदारों से काफी अलग है। उन्होंनेअभी तक ज्यादातर फिल्मों में चॉकलेटी-रोमांटिक किरदारों को निभाया है लेकिन एनिमल में रणविजय सिंह का किरदार उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। इस किरदार को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, कोई किरदार को टॉक्सिक बता रहा है तो कोई महिला विरोधी, लेकिन क्या जानते हैं कि एक्टर का किरदार काफी हद तक एडोल्फ़ हिटलर से मेल खाता है…वो कैसे..वो हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है, जिसे ये पता चलता है कि वाकई रणबीर कपूर का किरदार रणविजय सिंह हिटलर से काफी मेल खाता है। अगर आपने फिल्म देखी है जो फिल्म के एक सीन में रणबीर अपने पिता यानी अनिल कपूर को वापस लाने के लिए फैक्ट्री के मजदूरों के सामने अपनी बात रखते हैं और कहते हैं कि तीन दिनों में अपने पिता को वापस  लाकर रहेंगे। इस दौरान वो अंगुलियों से तीन का इशारा करते हैं लेकिन वो इशारा जर्मन के हिटलर से जुड़ा होने का संकेत देता है। सामान्य तौर पर जब अंगुलियों से तीन का इशारा किया जाता है तो तीनों अंगुलियों का इशारा किया जाता है, लेकिन जर्मनी में जब तीन का इशारा किया जाता है तो दो अंगुलियों और अंगूठे का सहारा लिया जाता है।

 

ट्वीट में इस बात को मेंशन किया गया है कि ये यह जर्मन शैली है…और ऐसी ही अंगुलियों का ईशारा हॉलीवुड फिल्म Inglourious Basterds में किया गया था, जोकि हिटलर पर बेस्ड है। कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स इस बात को सही ठहरा रहे हैं। गौर करने वाली ये भी है कि एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी Inglourious Basterds फिल्म के डायरेक्टर Quentin Tarantino के बड़े फैंस हैं और उनको एडमायर करते हैं और अब फिल्म में ऐसी चीजें दिखना इस बात का सबूत है कि फिल्म वाकई हिटलर के किरदार से प्रेरित हैं। हिटलर का बचपन भी काफी खराब रहा था क्योंकि उसे अपने माता-पिता से प्यार नहीं मिला  था। फिल्म में रणबीर के किरदार को भी पिता का प्यार नहीं है..। मतलब दोनों की परिस्थिति लगभग एक जैसी ही हैं।

क्या है इस इशारे का मतलब

एक बात और ज्यादा ध्यान देने वाली है कि इन तीन अंगुलियों के इशारे का इस्तेमाल हिटलर की विचारधारा नाजीवाद में होता था, जब किसी से जबरदस्ती बात मनवानी होती थी, यानी सीधा मतलब तानाशाही से था। किसी पर हावी होना भी इस इशारे का संकेत समझ सकते हैं। कुल मिलकर फिल्म में किया गया ये इशारा नाजीवाद से प्रेरित है।

क्या कहना है यूजर्स का

एक यूजर का कहना है कि शायद संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म को ज्यादा समय तक सुर्खियों में रखने के लिए Quentin Tarantino के सीन्स को फिल्म में रखा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं नहीं जानता कि यह वास्तव में नाज़ियों से प्रेरित था या यह महज़ एक संयोग है। एक अन्य ने लिखा- मुझे लगा कि यह पूरा दृश्य हिटलर के एक भाषण को श्रद्धांजलि है। फ़ैक्टरी सेटअप ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन फैक्टरियों की याद दिला दी, कंपनी का लोगो, सलामी, ‘3’ इशारे वाले कर्मचारी ‘हो हो’ चिल्ला रहे थे, सब कुछ वैसा ही है जैसे हिटलर ने जर्मन युवाओं को अपने देश के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया था।

Exit mobile version