News Room Post

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर नहीं कर रहे हैं सौरव गांगुली की बायोपिक, TJMM के प्रमोशन पर बताया

Ranbir Kapoor: सौरव गांगुली के साथ रणबीर कपूर की फोटो आने के बाद लोगों ने ये अनुमान लगाए कि रणबीर कपूर ही सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने वाले हैं। वहीं हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात को खारिज़ कर दिया कि वो सौरव गांगुली की बायोपिक में काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली। सौरव गांगुली के बायोपिक की चर्चा जोरों से चल रही है। लगातार वो खबरों में बने हुए हैं। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर कपूर, सौरव गांगुली की बायोपिक करने वाले हैं। लेकिन आपको बता दें ये सिर्फ कयास हैं। अभी तक ऐसा कुछ तय नहीं हुआ है कि रणबीर कपूर, सौरव गांगुली की बायोपिक कर भी रहे हैं या नहीं। हालांकि दर्शक सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं और उन्हें ये जानना है कि आखिर वो कौन सा कलाकार होगा जो सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेगा। लेकिन अभी तक किसी भी कलाकार का खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा हाल ही में रणबीर कपूर की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहां रणबीर कपूर सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। सौरव गांगुली के साथ रणबीर कपूर की फोटो आने के बाद लोगों ने ये अनुमान लगाए कि रणबीर कपूर ही सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने वाले हैं। वहीं हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात को खारिज़ कर दिया कि वो सौरव गांगुली की बायोपिक में काम कर रहे हैं।

हाल ही में जब सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेलते हुए रणबीर कपूर की फोटो वायरल हुई तो सभी ये अनुमान लगाने लगे कि रणबीर कपूर ही सौरव गांगुली की बायोपिक करने वाले हैं। लेकिन रणबीर कपूर ने खुद इस थ्योरी को खारिज कर दिया है। रणबीर कपूर अपनी फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” के प्रमोशन के चलते कोलकाता के एक इवेंट में शामिल हुए।

इस इवेंट में रणबीर कपूर से उनकी वायरल फोटो के लेकर सवाल किया गया जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि “उनके पास अब तक स्क्रिप्ट और ऐसा कोई ऑफर फ़िलहाल के लिए नहीं आया है। रणबीर कपूर ने साथ ही में बताया कि उनके हिसाब से मेकर्स भी अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त हैं।” रणबीर कपूर ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया कि वो सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने वाले हैं। रणबीर कपूर ने सौरव गांगुली पर बनने वाली बायोपिक और कुछ भी बात बोलनी नहीं चाही।

आपको बता दें रणबीर कपूर और सौरव गांगुली की एक साथ फोटो “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म के प्रमोशन के चलते ही बाहर आई हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले जब सौरव गांगुली से उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद बताया कि वो चाहते हैं उनकी बायोपिक में रणबीर कपूर काम करें इसके अलावा स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए सौरव ने कहा कि वो खुद फिल्म की कहानी लिख रहे हैं जिसके बाद लव फिल्म्स वाले इसकी पटकथा लिखेंगे।

Exit mobile version